22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से नहीं रहेगी संवादहीनता : नित्यानंद

पूर्णिया : बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवादहीनता नहीं रहेगी. प्रदेश स्तर के कार्यक्रमों में बूथ कार्यकर्ताओं को अहमियत दी जायेगी. भाजपा की ताकत बूथ सदस्य हैं. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहीं. श्री राय रंगभूमि मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संबोधन कार्यक्रम में सोमवार को बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

पूर्णिया : बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवादहीनता नहीं रहेगी. प्रदेश स्तर के कार्यक्रमों में बूथ कार्यकर्ताओं को अहमियत दी जायेगी. भाजपा की ताकत बूथ सदस्य हैं. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहीं. श्री राय रंगभूमि मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संबोधन कार्यक्रम में सोमवार को बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी की हर इकाई के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए. संवादहीनता की कहीं से भी भाजपा में गुंजाइश नहीं है. कार्यकर्ताओं की भाकद्र करते हुए उन्हें बोलने या शिकायत करने का मौका देना चाहिए.

बूथ स्तर के…
श्री राय ने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता बगैर दायित्व के नहीं रहेगा. ऐसे कार्यकर्ताओं को सुझाव देते हुए कहा कि संकल्प के साथ एक गांव चुनिये और वहां के 70 फीसदी लोगों को पार्टी से जोड़िये. इसके अलावा उस गांव के विकास के लिए काम करें. गांव में पेड़ लगवाएं, तालाबों, मंदिर-मसजिद की साफ-सफाई, अनाथ बच्चों की देखभाल, किसानों को खेती की नयी तकनीकों की जानकारी देने जैसे काम करने से कार्यकर्ता खुद को पार्टी का दायित्ववान कार्यकर्ता महसूस करने लगेंगे. ऐसे काम से ही पार्टी की मजबूती बढ़ेगी. उन्होंने बूथ अध्यक्षों से कहा कि हाजीपुर के वर्तमान विधायक अपने कार्य कौशलता से बूथ अध्यक्ष से सीधे पार्टी का टिकट पाकर विधायक बन गये. पूर्व सांसद उदय सिंह के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि जिले से लेकर बूथ स्तर तक मार्गदर्शन मंडल बनाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भाजपा को आपके हवाले करने आये हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा एवं मंच संचालन जिला मंत्री राजू मंडल ने किया. मौके पर पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक प्रदीप दास, सबा जफर, शिव नारायण सिंह, मृत्युंजय झा, रामनरेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर प्रसाद चौधरी, संजीव नंदन सिंह, रामानंद प्रसाद, विजय राय, पंकज पटेल, परमानंद मंडल, जिप अध्यक्ष क्रांति देवी, जनक लाल आर्य, तारा साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें