त्रिवेणीगंज : लतौना उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित मृतक अख्तर के घर में कोहराम मचा है. घटना की सूचना पाकर परिजनों के शुभचिंतक समेत ग्रामीणों का तांता लगा है. मो अख्तर के मृत्यु की खबर से मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक के पत्नी रहिसा खातून को घटना की सूचना मिलने पर रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं विवाहिता पुत्री शबाना अपने चाचा के गला पकड़ कर रोते हुए अपने अब्बा को खोज रही हैं. वहीं बड़ा पुत्र इकरामुल एवं छोटा पुत्र एहसान का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के 80 वर्षीय पिता मो शकुर के आंखों से बहता आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं परिजन समेत ग्रामीण व शुभचिंतक शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं. मृतक अख्तर मेला ग्राउंड परिसर में मुर्गा मांस का दुकान चलाता था. वह फुटकर व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष के पद पर था. मृतक 2006 के पंचायत समिति सदस्य के रूप में पांच वर्षों तक लतौना उत्तर पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधित्व किया था.