लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना . सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने शनिवार को किया था टंकी का उदघाटन
Advertisement
उदघाटन के दो दिन बाद टंकी से रिसने लगा पानी
लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना . सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने शनिवार को किया था टंकी का उदघाटन मनोहरपुर : मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत स्थित देवी मंदिर के समीप नवनिर्मित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बनायी गयी चार हजार लीटर की टंकी उदघाटन के दो दिन बाद ही रिसने लगा. टंकी के निर्माण पर […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर शहरी क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत स्थित देवी मंदिर के समीप नवनिर्मित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बनायी गयी चार हजार लीटर की टंकी उदघाटन के दो दिन बाद ही रिसने लगा. टंकी के निर्माण पर पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से एक लाख 19 हजार रुपये खर्च किये गये हैं. जिसका उदघाटन 11 फरवरी को सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने किया था. टंकी के चारों किनारे से बूंद-बूंद पानी टपक रहा है. इस संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनिय अभियंता राजकिशोर कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि योजना उद्घाटन के वक्त वे मौजूद नहीं थे. उन्होंने टंकी से पानी रिसाव का कारण पाइप लाइन में तकनिकी गड़बड़ी की संभावना बतायी है.उन्होंने कहा कि 17 फरवरी को वे स्वयं जाकर मामले की जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement