सरायकेला. झाविमो ने जिला समाहरणालय में किया धरना-प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने कहा
Advertisement
होल्डिंग टैक्स वापस हो, नहीं तो आंदोलन
सरायकेला. झाविमो ने जिला समाहरणालय में किया धरना-प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने कहा सरायकेला : होल्डिंग टैक्स वापस लेने व किसानों से धान क्रय सुनिश्चित करने की मांग को लेकर झाविमो जिला अध्यक्ष शंभु मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन किया एवं इसके बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. धरना-प्रदर्शन […]
सरायकेला : होल्डिंग टैक्स वापस लेने व किसानों से धान क्रय सुनिश्चित करने की मांग को लेकर झाविमो जिला अध्यक्ष शंभु मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन किया एवं इसके बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने कहा कि होल्डिंग टैक्स में वृद्धि कर सरकार अनावश्यक रूप से जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. जनहित में सरकार होल्डिंग टैक्स को वापस लें अन्यथा पार्टी द्वारा सड़क से सदन तक जन आंदोलन किया जायेगा. झाविमो बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष जटाशंकर पांडे ने कहा कि धान खरीद योजना को पारदर्शी
बनाते हुए किसानों से सहज ढंग से सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य पर धान की खरीद की जाये. मौके पर बीएन सिंह, विनोद प्रधान, दिलीप आचार्य, राजकुमार सरदार, गुरुपद सोरेन, प्रदीप दंडपात, सोमनाथ सोरेन, लुसी सोरेन, सूरज महतो, कर्मु मुखी, रामू मुर्मू, रेखा मुखी, मुकेश श्रीवास्तव, सावन मिश्रा, रवि महतो, भवानी देवी, राजू मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement