11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरेया में मनायी गयी संत शिरोमणि रविदास की जयंती, संतों की वाणी से ही मिलती है नयी राह

चान्हो: चोरेया के आंबेडकर चौक में सोमवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. संत रविदास समाज कल्याण समिति चोरेया व अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा की ओर से आयोजित इस समारोह में कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम, पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडेय, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के केंद्रीय महासचिव […]

चान्हो: चोरेया के आंबेडकर चौक में सोमवार को संत शिरोमणि रविदास की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. संत रविदास समाज कल्याण समिति चोरेया व अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा की ओर से आयोजित इस समारोह में कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम, पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडेय, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के केंद्रीय महासचिव उपेंद्र कुमार रजक, लोहरदगा जिला भाजपा अध्यक्ष राजमोहन राम मुख्य रूप से मौजूद थे.
समारोह की शुरुआत संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि संतों के बारे में बोलना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है. आज संत रविदास की जयंती हर क्षेत्र में मनायी जा रही है. इससे साबित होता है कि उनका व्यक्तित्व कैसा था. उनके व्यक्तित्व के चलते ही समाज उन्हें अपना आदर्श मानता है. पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा कि संतों की कोई जात नहीं होती है.

वे तो गुरु होते हैं और उनकी वाणी से समाज को नयी राह मिलती है. इसीलिए हर समाज में संतों की पूजा होती है. समारोह में उपेंद्र कुमार रजक, राजमोहन राम, चक्रधर नाथ मिश्रा, रंजन पासवान, सुहैल राम, रामलगन राम, धनेंद्र मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किये. अध्यक्षता दिनेश राम ने की. मौके पर प्रखंड प्रमुख भोला उरांव, उप प्रमुख चंदन गुप्ता, सतीश कुमार, राकेश मिश्रा, अरविंद सिंह, भंगा उरांव, सुधीर कुमार मुंडा, प्रेमचंद दास, सुनील राम, अमित राम, दिनेश राम, राजू राम, सुमित राम, धीरज राम, संजय राम, सुनील राम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें