21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम खचाखच, माहौल गरम, पर मैच ठंडा

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच आइ-लीग का पहला मुकाबला ड्रॉ दोनों क्लबों के दर्शकों के बीच दिखी तनातनी, खिलाड़ी भी आपस में भिड़े सिलीगुड़ी. 35 हजार से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भरे कंचनजंघा स्टेडियम में फैन्स के भारी शोर-शराबे के बीच मोहन बागान और ईस्ट बंगाल क्लब के बीच आइ-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का […]

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच आइ-लीग का पहला मुकाबला ड्रॉ
दोनों क्लबों के दर्शकों के बीच दिखी तनातनी, खिलाड़ी भी आपस में भिड़े
सिलीगुड़ी. 35 हजार से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भरे कंचनजंघा स्टेडियम में फैन्स के भारी शोर-शराबे के बीच मोहन बागान और ईस्ट बंगाल क्लब के बीच आइ-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का सिलीगुड़ी में पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया. यह अलग बात है कि दोनों टीमों ने लगातार एक दूसरे के गोलपोस्ट पर हमला बोला, लेकिन गोल करने में कामयाबी किसी को नहीं मिली. हालांकि पूरे मैच में ईस्ट बंगाल क्लब का दबदबा बना रहा.
ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों ने मोहन बागान के गोलपोस्ट पर खेल शुरू होने के दूसरे मिनट से ही हमला बोलना शुरू कर दिया. कंचनजंघा स्टेडियम ईस्ट बंगाल क्लब का होम ग्राउंड भी है. इस वजह से यहां ईस्ट बंगाल के समर्थकों की संख्या काफी अधिक थी. ढोल-नगाड़ों तथा अन्य कई तरह के वाद्ययंत्रों के साथ भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे.
पूरा स्टेडियम एक तरह से लाल-पीले रंग में रंगा नजर आ रहा था. स्टेडियम के तीन ब्लॉकों को ईस्ट बंगाल के समर्थकों के लिए आरक्षित रखा गया था. एक ब्लॉक को मोहन बागान के समर्थकों को दिया गया था. दोनों टीमों के समर्थक अलग-अगल बैठे थे, इसके बावजूद मैच के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी भिड़ंत की स्थिति बनी रही. कमोबेश इसी तरह की स्थिति मैदान में खेल रहे दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी देखी गयी. पहले हाफ के 44वें मिनट में तो ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गये. मोहन बागान के खिलाड़ियों ने एक शानदार मूव बनाया था और ईस्ट बंगाल के गोलपोस्ट पर बॉल दाग भी दी, लेकिन गोलकीपर रेहनेश टीपी उसे बचाने में सफल रहे. हालांकि उनके हाथ से गेंद निकल गयी थी. इसका फायदा उठाने की कोशिश मोहन बागान टीम के कप्तान कत्सूमी यूसा ने की.
उन्होंने जब गोलकीपर के हाथों से बॉल छीनने की कोशिश की, तो ईस्ट बंगाल के अन्य खिलाड़ी उन पर पिल पड़े. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई. रेफर तथा अन्य ग्राउंड स्टॉफ दौड़कर गये और स्थिति को संभाला. करीब दो मिनट तक खेल रुकने के बाद दोबारा दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर हमला बोलने लगे. खेल की शुरुआत में ही ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों ने एक पर एक तीन जोरदार हमले बोले, लेकिन मोहन बागान के गोलकीपर देबजीत मजूमदार के आगे उनकी एक नहीं चली. उसके बाद खेल के पंद्रहवें मिनट में मोहन बागान ने भी जवाबी हमला बोला. मोहन बागान के ब्राजीलियन खिलाड़ी एडुआर्डो सोरेस फरेरिया को हैती के सोनी नोर्डे ने शानदार पास दिया, लेकिन वह गोल करने से चूक गये. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कई बार पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन कोई उसे गोल में नहीं बदल सका. इस तरह से मैच का पहला हॉफ खत्म हो गया.
खचाखच भरे स्टेडियम के दर्शकों को दूसरे हॉफ में शानदार खेल की उम्मीद थी. एक समय जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के गोलपोस्ट पर ताबड़तोड़ हमला बोल रहे थे, तो लगा कि किसी न किसी टीम को कामयाबी जरूर मिलेगी. दूसरे हॉफ में मोहन बागान के खिलाड़ियों ने एक पर एक कई मूव बनाये. कुछ समय के लिए ईस्ट बंगाल के डिफेंडर युगांडा युवान बुकेनिया तथा गोलकीपर रेहनेश टीपी ने उनकी एक नहीं चलने दी. ईस्ट बंगाल की ओर से इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मेहताब हुसेन तथा रोबिन सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें