14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी : दिलीप

इंदिरा गोपाल हाइ स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह कोलकाता. इंदिरा गोपाल हाइ स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को महाजाति सदन में आयोजित किया गया. इस माैके पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सीनियर एडवोकेट दिलीप बागची ने कहा कि स्कूल बच्चों का दूसरा घर है, […]

इंदिरा गोपाल हाइ स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह
कोलकाता. इंदिरा गोपाल हाइ स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को महाजाति सदन में आयोजित किया गया. इस माैके पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सीनियर एडवोकेट दिलीप बागची ने कहा कि स्कूल बच्चों का दूसरा घर है, यहीं से इनके भविष्य की नींव तैयार होती है.
स्कूल से अर्जित किया गया ज्ञान बच्चों को जीवन भर काम आता है, उन्हें पढ़ाई के साथ अनुशासन भी बनाये रखना चाहिए. जीवन में कामयाब होने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है. छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र कितनी भी ऊंचाइयों को छू लें लेकिन अपने शिक्षकों, पैरेंट्स व बड़ों का सम्मान करना न भूलें. अपने काम के प्रति ईमानदार रहें व परीक्षा में सफल होने के लिए कठोर परिश्रम करें, तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा. समारोह में विधाननगर नगरपालिका के डिप्टी मेयर तापस चटर्जी ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है. अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कारों से ही ये बच्चे देश के अच्छे नागरिक के रूप में तैयार होंगे. इन बच्चों का हुनर देख कर उन्हें अपने विद्यार्थी जीवन की याद ताजा हो गयी है.
एक शिक्षक ही बच्चों का जीवन संवार सकता है. कार्यक्रम में इंदिरा गोपाल हाइ स्कूल के अध्यक्ष भोगेंद्र झा, पार्षद देवराज चक्रवर्ती, पूर्व पार्षद मृणाल सरदार व अन्य शिक्षाविद् उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, संगीत, लोक नृत्य व डांस ड्रामा लक्ष्मी बाई की शानदार प्रस्तुति की. यहां छात्रों के अभिभावक भारी संख्या में मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कोयल दास, एस सी राय, पी एस झा, अजय झा व पूनम मिश्रा का सक्रिय सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें