हरिद्वार : भगवानपुर से रविवार देर शाम हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के चलते शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. छुट्टी के दिन घर से बाहर निकले लोग जाम में फंस गये. इससे पहले भी गुरुवार को पीएम मोदी की फ्लीट की रिहर्सल व शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरिद्वार आगमन के कारण शहर को जीरो जोन घोषित किया गया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो दोपहर 3:30 पर हरिद्वार पहुंचना था, लेकिन इसमें काफी देरी हो गई और रोड शो करीब साढ़े पांच घंटे की देरी से रात करीब नौ बजे देशरक्षक तिराहे पहुंचा. काफिला जगजीतपुर पहुंचते ही जगह-जगह वाहनों को रोक दिया गया जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.
जब राहुल गांधी का काफिला जब शंकर आश्रम पहुंचा तो वहां पहले से काफी लोग मौजूद थे जिसके कारण काफिले में भीड़ और बढ़ गई. इसके बाद काफिला प्रेमनगर आश्रम, रानीपुर मोड़, पुराना रानीपुर मोड़, ऋषिकुल, देवपुरा, बस अड्डा, शिवमूर्ति, ललताराव पुल, पोस्ट आफिस होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचा.
राहुल गांधी के रोड शो के कारण शहर के बाजार भी जल्दी ही बंद हो गये थे.