7 फरवरी को भरा गंगाजल, 15 को करेंगे जलार्पण
Advertisement
सहरसा के श्रद्धालु रथ लेकर जा रहे बाबाधाम
7 फरवरी को भरा गंगाजल, 15 को करेंगे जलार्पण कटोरिया : सुल्तानगंज से बाबाधाम की तीर्थयात्रा में माघी पूर्णिमा के बाद से कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इसमें सहरसा जिला के महिषि प्रखंड के सतरवाह गांव से रथ लेकर पैदल बाबाधाम जा रहे श्रद्धालुओं का दल आकर्षण का केंद्र बने हुए […]
कटोरिया : सुल्तानगंज से बाबाधाम की तीर्थयात्रा में माघी पूर्णिमा के बाद से कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इसमें सहरसा जिला के महिषि प्रखंड के सतरवाह गांव से रथ लेकर पैदल बाबाधाम जा रहे श्रद्धालुओं का दल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. श्रीश्री 108 लाला राय ब्रम्हस्थान सतरवाह से लगातार नौंवे वर्ष महिला-पुरूष श्रद्धालुओं का जत्था अखंड रामधुन करते हुए रथयात्रा के साथ बाबा की नगरी जा रहे हैं. टीम लीडर चमन जी ने बताया कि इस वर्ष करीब साढ़े तीन सौ श्रद्धालु रथ के साथ अखंड संकीर्तन करते हुए हाथों में ध्वजा-पताका साथ लिये चल रहे हैं. इसमें सिर्फ महिला श्रद्धालुओं की संख्या करीब ढाई सौ है.
गत 7 फरवरी को उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज घाट से सभी श्रद्धालुओं ने जल भरा है. जिसे आगामी 15 फरवरी को भोलेनाथ पर जलार्पण करने का लक्ष्य रखा गया है. वहां से सभी रथ लेकर पैदल ही बासुकीनाथधाम भी पूजा-अर्चना हेतु जायेंगे. इस दल में रमन ठाकुर, राजीव झा, शंकर झा, साहेब झा, भानू झा, श्रवण झा, सुधीर कामत, सूरज पोद्यार, गौरीशंकर मिश्रा, सागर कामत, रामावतार ठाकुर आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement