सहरसा/मधेपुरा : सूबे के मुखिया पहले नोटबंदी का समर्थन करते थे, लेकिन बाद के समय में कालाधनवालों के दबाव में आकर देश में आर्थिक आजादी का बिगुल फूंक चुके नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करने लगे हैं. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने सहरसा व मधेपुरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
सहरसा में जिलाध्यक्ष माधव चौधरी के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि गरीबों को आर्थिक आजादी देने के लिए व नोटबंदी कर कालाधन को बाहर निकालने की सरकारी कवायद को राज्य सरकार फेल करने की जुगत लगा रही है. उन्होंने कहा कि जदयू लंबे समय तक भाजपा के साथ रही थी, लेकिन विवेक नष्ट होने की वजह से दूसरे दलों के साथ चली गयी. इनके मंत्री व विधायक बीपीएससी पेपर लीक मामले में संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के बीच कोई नजदीकी फिलवक्त