10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगाम ट्रक से चौराहे हो रहे खूनी

दुर्घटना. लोहिया पुल से लेकर सेंट टेरेसा स्कूल तक हादसे में जाती रही है जान भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना स्थित बौंसी रोड पर शुक्रवार को एलपीजी टैंकर की चपेट में आकर तमौनी गोराचक्की निवासी उपसरपंच संजय साव की जान चली गयी. लेकिन एक दिन बाद शनिवार को भी पुलिस की गतिविधि उसी तरह थी, जैसा […]

दुर्घटना. लोहिया पुल से लेकर सेंट टेरेसा स्कूल तक हादसे में जाती रही है जान

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना स्थित बौंसी रोड पर शुक्रवार को एलपीजी टैंकर की चपेट में आकर तमौनी गोराचक्की निवासी उपसरपंच संजय साव की जान चली गयी. लेकिन एक दिन बाद शनिवार को भी पुलिस की गतिविधि उसी तरह थी, जैसा कि पहले रही है. आकाशवाणी के समीप पुलिस के पदाधिकारी जवानों के साथ तैनात थे. सड़क किनारे पुलिस की जीप लगी थी. एक सिपाही हाथों में डंडा लिये ट्रिपल लोडिंग बाइक को रोक रहे थे और पदाधिकारी से बात हो जाने के बाद छोड़ रहे थे. इस दौरान हेलमेट की भी जांच की जा रही थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि बाइक की जांच होनी भी चाहिए, लेकिन उन टैंकरों की जांच क्यों नहीं होती, जो हाइ स्पीड में गुजर जाते हैं.
खतरनाक चौराहे : गुड़हट्टा चौक
यह चौराहा लोहिया पुल के पहुंच पथ के ढलान पर स्थित है. दिन भर प्राइवेट बस स्टैंड की बसें इस तरफ से आती-जाती हैं. चौक पर सुबह से लेकर देर शाम तक टेंपो की भीड़ इस कदर रहती है कि लोगों को पैदल पार करना भी मुश्किल हो जाता है. ढलान होने के कारण स्पीड में चल रहे भारी वाहन कंट्रोल नहीं हो पाते और दुर्घटना हो जाती है.
अलीगंज चौक
बागबाड़ी गोदाम व हाट इसी चौराहे से होकर जाया जाता है. गोदाम व हाट होने के कारण कई ट्रकों का आवागमन इस चौराहे से होता है. यहां बाजार भी है और भीड़ भी लगी रहती है. बावजूद इसके ट्रकों या भारी वाहनों की स्पीड यहां कम नहीं होती. लोगों की शिकायत थी कि भारी वाहनों की स्पीड पर कंट्रोल नहीं होने से यहां अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.
सेंट टेरेसा स्कूल
स्कूल के गेट के ठीक सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बना हुआ है. दोनों तरफ से आनेवाले वाहनों की स्पीड यहां धीमी तो होती है, लेकिन स्पीड ब्रेकर पर पहुंचने के बाद. सुबह स्कूल खुलने और दोपहर को छुट्टी होने पर स्कूल के गेट के सामने बच्चों की भारी भीड़ हो जाती है. हमेशा आशंका बनी रहती है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाये.
लोहिया पुल-बौंसी रोड पर हुए हादसे
10 फरवरी 2017-गुड़हट्टा चौक के समीप टैंकर ने तमौनी गोराचक्की निवासी उप सरपंच संजय साव को कुचल दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान संजय साव ने दम तोड़ दिया.
3 मई 2016-लोहिया पुल पर एफसीआइ खटारा ट्रक ने लगातार तीन वाहनों को टक्कर मारी. इस दौरान जगदीशपुर के ओला नारायणपुर निवासी सरपंच उम्मीदवार बाइक सवार 25 वर्षीय राहुल रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
3 अक्तूबर 2013-मोजाहिदपुर थाने के समीप लोहिया पुल पर सुबह सरकारी गेहूं लदे ट्रक ने बाइक सवार शक्षिकिा को बुरी तरह रौंद दिया था. इस घटना में 23 वर्षीय मौसम कुमारी की मौत मौके पर ही हो गयी थी.
27 सितंबर 2012-सोनुचक पुरैनी निवासी गिरीश प्रसाद सिंह की बड़ी बेटी प्रियंका सेंट टेरेसा स्कूल से पढ़ाई कर अपने भाई ओम को स्कूल से घर लाने के लिए साइकिल से जा रही थी. नो-इंट्री में घुसे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद उग्र लोगों ने पांच घंटे तक रोड जाम किया था.
लोहिया पुल
लोहिया पुल के पूर्वी छोर पर बसों की भीड़ दिन भर होती है. इस वजह से पुल से उतरनेवाले छोटे वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. दिन भर कई बार छोटी-मोटी घटना होती ही रहती है. कई बार यह पुल खूनी भी साबित हो चुका है. एक तो पुल की स्थिति जर्जर है और दूसरा यहां बड़े वाहनों का नियंत्रण नहीं रहता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें