दारोगा समेत आधा दर्जन जवान घायल
जीप से कूद कर चालक ने बचायी जान
थाने से गश्ती के लिए निकली थी गाड़ी
भागलपुर : पुलिस की जीप को देर रात ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में एसआइ व चालक को गंभीर चोटें आयी हैं. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि खलासी घटनास्थल से फरार हो गया. आदमपुर थाने के सब इंस्पेक्टर परमेश्वरी पासवान गश्ती दल के साथ रविवार की रात 11 बजे जीप से नया बाजार रोड की ओर निकले थे. इसी दौरान बूढ़ानाथ चौक के समीप ट्रक ने गश्ती
आदमपुर थाने की…
जीप को ठोकर मार दी. ट्रक तेज गति में था. सब इंस्पेक्टर जीप के आगेवाली सीट पर बैठे थे. ठोकर लगते ही वह गाड़ी से नीचे गिर गये. उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. चालक टुटू ट्रक के नीचे आ गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. गश्ती दल में शामिल पुलिस नंद किशोर साह, सुनील कुमार व विदेश्वरी यादव को भी चोटें आयी हैं, लेकिन वे लोग ज्यादा जख्मी नहीं हुए हैं. घटना के बाद ट्रक का खलासी फरार हो गया, लेकिन चालक को गश्ती दल ने दौड़ कर पकड़ लिया.
ट्रक को किया जब्त : चालक टुटू ने बताया कि ट्रक तेजी से आया और जीप को धक्का मार दिया. हम ट्रक के नीचे आ गये थे. भगवान की कृपा है कि हम सभी बच गये. गश्ती दल में सब इंस्पेक्टर परमेश्वरी पासवान को काफी चोटें आयी है. घटना की सूचना मिलते ही जेएसआइ उत्तम कुमार मौके पर पहुंचे. गश्ती गाड़ी को सिपाहियों की मदद से थाना लेकर आये. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
घटनास्थल के समीप पैन इंिडया ने पानी पाइप मरम्मत के लिए सड़क के बीच में गड्ढा खोद िदया है. इसके कारण गाड़ी दुर्घटना की संभावना जतायी जा रही है.
अवैध वसूली की चर्चा !
स्थानीय लोग घटना स्थल पर चर्चा कर रहे थे कि अवैध वसूली के चक्कर में यह दुर्घटना हुई. चर्चा है कि अक्सर देर रात वरदी का खौफ दिखा कर अवैध वसूली की जाती है. इस दौरान पहले भी पुलिस कर्मी दुर्घटना के शिकार हुए हैं. कई जानेें भी गयी हैं.