20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं, ठेकेदारों की देते हैं जानकारी

चिंता. मुख्यालय में नक्सलियों के मुखबिर सक्रिय! लेवी के लिए ठेकेदारों के मोबाइल नंबर तक कराते हैं उपलब्ध सासाराम नगर : जिला मुख्यालय में नक्सलियों के मुखबिर सक्रिय हैं व वे सरकारी योजनाओं तथा उन्हें क्रियान्वित करनेवाली एजेंसियों की जानकारी नक्सलियों को देते हैं. सूत्रों से ऐसी ही जानकारी मिली है. बताया जा रहा है […]

चिंता. मुख्यालय में नक्सलियों के मुखबिर सक्रिय!

लेवी के लिए ठेकेदारों के मोबाइल नंबर तक कराते हैं उपलब्ध
सासाराम नगर : जिला मुख्यालय में नक्सलियों के मुखबिर सक्रिय हैं व वे सरकारी योजनाओं तथा उन्हें क्रियान्वित करनेवाली एजेंसियों की जानकारी नक्सलियों को देते हैं. सूत्रों से ऐसी ही जानकारी मिली है.
बताया जा रहा है कि ये मुखबिर सरकारी कार्यालयों से विकास योजनाओं की जानकारी, रुपये व संवेदकों की सूची नक्सलियों तक पहुंचाते हैं. इसी तरह ईंट भट्ठा, खनन क्षेत्र व शराब के धंधे की जानकारी भी उन्हें देते हैं. पुलिस दावा करती है कि जिले में कोई बाहरी नक्सली नहीं है. जेल से छूटे पूर्व नक्सली लेवी के लिए दस बारह लोगों की टोली बना घूम रहे हैं. विगत एक वर्ष की नक्सल गतिविधियों पर नजर डालें, तो नक्सली कभी भी पुलिस पर हमलावर नहीं हुए हैं,
बल्कि नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना पर कैमूर पहाड़ी व तलहटी के क्षेत्रों में पुलिस सर्च अभियान चलाती रही है. इससे जाहिर है कि नक्सलियों की नजर सिर्फ लेवी पर है. जेल से जमानत पर छूटे नक्सलियों के पास आय का कोई विकल्प नहीं था. पहले से छिपा कर रखे गये पुराने नोट बेकार हो गये. ये लोग अब ईंट-भट्ठा व निर्माण कंपनियों के संवेदकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
खनन क्षेत्र से भी लेवी वसूलते हैं नक्सली
जिले में पत्थर खनन पर रोक के बाद इस अवैध धंधे में बड़े लोगों के साथ असामाजिक तत्व भी जुड़ गये. बड़े पैमाने पर खनन का काम चलने लगा.अच्छा मुनाफा देख इसमें नक्सल समर्थक लोग भी जुड़ते चले गये. कौन कितना माल कमा रहा है, इसकी जानकारी नक्सलियों को होने लगी. यहीं से लेवी लेने का काम शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें