13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में धुत छह लोग गिरफ्तार

सख्ती. ओवरब्रिज के पास कर रहे थे हंगामा औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर से नशे में झूमते और हंगामा करते छह शराबियों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पांच शराबी ओवरब्रिज के समीप पकड़े गये, जबकि एक को शहर की बड़ी मसजिद के समीप पकड़ा गया. मेडिकल जांच के बाद सभी शराबियों को […]

सख्ती. ओवरब्रिज के पास कर रहे थे हंगामा

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर से नशे में झूमते और हंगामा करते छह शराबियों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पांच शराबी ओवरब्रिज के समीप पकड़े गये, जबकि एक को शहर की बड़ी मसजिद के समीप पकड़ा गया. मेडिकल जांच के बाद सभी शराबियों को जेल भेज दिया गया. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां नगर थाना में दर्ज की गयी हैं. दारोगा मो तलहा के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी में कुटुंबा के तिलवा परसावा गांव के पवन ठाकुर, पिंटू कुमार, लखनीखाप गांव के छोटू पासवान, भोजपुर जिले के नवादा थाना के जवाहर टोला निवासी अमरनाथ और वर्धमान जिले के सीतापुर
के अरविंद चौधरी को आरोपित बनाया गया है. ये सभी शनिवार की रात नौ बजे ओवरब्रिज के समीप गिरफ्तार किये गये हैं. मो तलहा ने कहा है कि सभी पांचों शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. बताया जा रहा है कि झारखंड से सभी शराब पीकर औरंगाबाद लौट रहे थे. औरंगाबाद शहर की ही बड़ी मसजिद के समीप रविवार की दोपहर हंगामा कर रहे शाहपुर मुहल्ले के अनुज शारदे को गिरफ्तार किया गया. अनुज शारदे पूरी तरह नशे में धुत था. गिरफ्तारी स्थल से लेकर सदर अस्पताल तक उसने हंगामा किया. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी शराबियों की मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
एक ही बिरादरी है सर, कुछ ले-दे के छोड़ दीजिए : जिस वक्त शाहपुर के अनुज शारदे को नगर थाना की पुलिस मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में लायी थी, उस वक्त माहौल कुछ अजीब बन गया था. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल से हाथ जोड़ कर विनती करते हुए अनुज ने कहा कि सर हमलोग एक ही बिरादरी के हैं, कुछ ले-दे के छोड़ दीजिये. तीन बेटियां हैं, आपका भला होगा. कुछ पत्रकारों को देख कर भी उसने गुहार लगायी. बात-बात में वह हंगामा भी करता रहा. अंतत: पुलिस को उसे शांत कराना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें