पीएम प्रचंड ने हुलाकी सड़क के विस्तार का किया कार्यारंभ
Advertisement
संविधान में संशोधन की करेंगे पहल : प्रचंड
पीएम प्रचंड ने हुलाकी सड़क के विस्तार का किया कार्यारंभ संविधान संशोधन के बाद ही कराये जायेंगे चुनाव बैरगनिया : सीमापार नेपाल के रौतहट जिले के सोनरनिया गांव में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने मधेश के जिलों को जोड़ने वाली हुलाकी सड़क के विस्तार का कार्यारंभ किया. फोर लेन बन रही इस सड़क का […]
संविधान संशोधन के बाद ही
कराये जायेंगे चुनाव
बैरगनिया : सीमापार नेपाल के रौतहट जिले के सोनरनिया गांव में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने मधेश के जिलों को जोड़ने वाली हुलाकी सड़क के विस्तार का कार्यारंभ किया. फोर लेन बन रही इस सड़क का विस्तार प्रधानमंत्री ने एक्सावेटर चला कर किया. मौके पर पीएम ने कहा, इस मार्ग को फोर लेन में परिवर्तित हो जाने से मधेश के जनकपुर, मलंगवा, गौर, जलेश्वर, वीरगंज व मधेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में तेजी आयेगी.
कहा कि संविधान सभा में लंबित संशोधन विधेयक को दलों के बीच सहमति कायम कर पास कराने का प्रयास किया जा रहा है. अगर दलों के बीच इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाती है तो सदन में वोटिंग कराकर संशोधन विधेयक को पारित करा लिया जायेगा. पीएम प्रचंड ने कहा कि मधेशी, जनजाति, अल्पसंख्यक व उपेक्षितों को उनके संवैधानिक अधिकार को दिलाने के लिए ही संशोधन विधेयक लाया गया है. संविधान में संशोधन किये जाने के बाद ही देश में चुनाव कराये जाएंगे.
पीएम ने सोनारनिया के हाई स्कूल के प्रयोगशाला में उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख का पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंपा. वहीं, जिंगरवा गांव में आयोजित भारत-नेपाल के कवि सम्मेलन का भी उद्घाटन पीएम ने किया. मौके पर सड़क बचाओ अभियान के संयोजक व सांसद प्रभु साह, माओवादी नेता विंदेश्वर यादव समेत कई सांसद व माओवादी नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement