15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी कई इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

रांची. शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार को बिजली बंद रहेगी. पोलों के रंग-रोगन व तारों की मरम्मत को लेकर आपूर्ति बंद रहेगी. मेकन सब स्टेशन के परासटोली फीडर से दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण परासटोली, दर्जी मोहल्ला, साउथ व नाॅर्थ ऑफिस पाड़ा, संत जेवियर्स स्कूल रोड, […]

रांची. शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार को बिजली बंद रहेगी. पोलों के रंग-रोगन व तारों की मरम्मत को लेकर आपूर्ति बंद रहेगी. मेकन सब स्टेशन के परासटोली फीडर से दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण परासटोली, दर्जी मोहल्ला, साउथ व नाॅर्थ ऑफिस पाड़ा, संत जेवियर्स स्कूल रोड, डोरंडा कॉलेज आदि इलाके में बिजली बंद रहेगी. राजभवन सब स्टेशन की 11 केवी वीआइपी लाइन से भी 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. में रांची कॉलेज परिसर, हातमा, एटीआइ क्वार्टर , सिदो-कान्हू पार्क आदि इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.
अनंतपुर फीडर : कुसई सब स्टेशन के अनंतपुर फीडर से भी रविवार को दिन के दो से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में अनंतपुर, अरविंद नगर, निवारणपुर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, डायवर्सन रोड, जैप वन, होटल अशोका, मेकन कार्यालय, एजी मोड़, जज बंगला आदि संबंधित इलाके में बिजली बंद रहेगी.
कोकर ग्रामीण सब स्टेशन : 11 केवी कोकर फीडर से 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में कोकर, हजारीबाग रोड, तपोवन गली, खोरहा टोली, गौस नगर, डॉन बॉस्को इलाका, इंडिया टिंबर आदि इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.
33 केवी विधानसभा फीडर : 33 केवी विधानसभा फीडर से दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन, बिजली बोर्ड मुख्यालय,एफ टाइप, सेक्टर थ्री, इंजीनियर्स हॉस्टल एक व दो,सुधा डेयरी, सेक्टर टू, पंचमुखी मंदिर, चेक पोस्ट, जैप आइटी सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली नहीं मिलेगी. चुटिया सब स्टेशन के 11 केवी राममंदिर व कृष्णापुरी फीडर से दिन के 11 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में चुटिया, स्टेशन रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें