डोरबेल बजाने और आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मियों ने न्यू टाउन थाना को मामले की जानकारी दी. खबर पाकर पुलिस होटल पहुंची. दरवाजा खोलकर पुलिस जब कमरे में दाखिल हुई तो देखा कि हैरी शव बिस्तर पर पड़ा था. सूत्रों के अनुसार जापानी मूल के विदेशी नागरिक को दो दिन तक तीन से चार लोगों के साथ अक्सर देखा जाता था़ लेकिन घटना के एक दिन पहले से उन लोगों को होटल आते-जाते नहीं देखा गया़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का अनुमान है कि हैरी की हत्या की गयी है. हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.
Advertisement
न्यूटाउन के होटल में मिला जापानी नागरिक का शव
कोलकाता: न्यूटाउन थाना क्षेत्र स्थित एक पांच सितारा होटल के एक कमरा से एक जापानी नागरिक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान हैरी मासानोरी (65) के रूप में हुई है़ खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर अस्पताल भेज दिया है़ .आठ फरवरी को कोलकाता आया […]
कोलकाता: न्यूटाउन थाना क्षेत्र स्थित एक पांच सितारा होटल के एक कमरा से एक जापानी नागरिक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान हैरी मासानोरी (65) के रूप में हुई है़ खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर अस्पताल भेज दिया है़ .आठ फरवरी को कोलकाता आया था.
हैरी इंजीनियर था, जो कि एक गैर सरकारी संस्था में काम करता था़ वह अपनी संस्था के काम से आठ फरवरी को यहां आया था. बताया जाता है कि गत रात संस्था के कर्मचारी ने फोन पर उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे बात नहीं हो सकी. इसके बाद संस्था के लोगों ने होटल प्रबंधन से संपर्क साधा. होटल कर्मचारी जब हैरी के कमरे तक पहुंचे तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement