Advertisement
दो दिन बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा, नहीं मिले एडमिट कार्ड, समिति में हंगामा
पटना : इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू होनेवाली है, पर एडमिट कार्ड की गड़बड़ियों के कारण कई छात्रों का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है. किसी को एडमिट कार्ड नहीं मिला, तो किसी के एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं है. किसी का एडमिट कार्ड पर नाम बदल गया, तो किसी को आधा-अधूरा […]
पटना : इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू होनेवाली है, पर एडमिट कार्ड की गड़बड़ियों के कारण कई छात्रों का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है. किसी को एडमिट कार्ड नहीं मिला, तो किसी के एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं है. किसी का एडमिट कार्ड पर नाम बदल गया, तो किसी को आधा-अधूरा एडमिट कार्ड मिला. ऐसी कई शिकायतें लेकर सैकड़ों इंटर परीक्षार्थी तीन दिनों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार को फिर सैकड़ों परीक्षार्थी इंटर काउंसिल पहुंचे. वे कई घंटों तक समिति के सचिव के चेंबर के बाहर खड़े रहे. परीक्षार्थी सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने उनकी शिकायतें सुनीं और शिकायत के आवेदन लिये.
समिति भेज रहा कॉलेज और कॉलेज भेज रहे समिति : प्रदेश भर के हजारों परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ियां पायी गयी हैं. वहीं, कई कॉलेजों के पेमेंट करने के बाद भी एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुए. ऐसे में परीक्षार्थी इंटर काउंसिल से लेकर मैट्रिक विंग के चक्कर लगाते रहे. हाजीपुर से आये परीक्षार्थी राहुल कुमार ने बताया कि समिति आते हैं, तो कहा जाता है कॉलेज में शिकायत करें और जब कॉलेज जाते हैं, तो कहा जाता है कि समित कार्यालय से एडमिट कार्ड मिलेगा. दो दिन बाद परीक्षा है, लेकिन हमें अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. छात्र शुभव टीपीएस कॉलेज के छात्र हैं, लेकिन उसका परीक्षा फॉर्म द्वारिका कॉलेज से भरा गया. ऐसे में समिति कार्यालय ने शुभव का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया. शुभव ने बताया कि साइबर कैफेे में एक साथ टीपीएस और द्वारिका कॉलेज का परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा था.
इससे साइबर कैफेवाले ने गलती किया अौर मेरा नाम द्वारिका कॉलेज के परीक्षा फॉर्म में डाल दिया. शुभव एकमात्र छात्र नहीं हैं, जिनके साथ कॉलेज की अदला-बदली हुई है. जिन कॉलेजों में कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं थी, वहां के प्राचार्यों ने यूजर आइडी और पासवर्ड साइबर कैफेवाले को दे दिया था.
चहारदीवारी के पास होगी वीडियोग्राफी
पटना. परीक्षा केंद्रों पर स्पाइडर मैन की तरह स्कूल की दीवारों पर अभिभावक चढ़ कर परीक्षार्थियों को नकल नहीं करवाये, इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रत्येक केंद्रों की चहारदीवारी के बाहर की भी वीडियोग्राफी करवाने का निर्णय लिया है. इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान तमाम परीक्षा केंद्रों के अंदर से लेकर बाहर चहारदीवारी पर नकल पर नजर रखने के लिए वीडियाेग्राफी करायी जायेगी. ज्ञात हो कि 2015 में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के दौरान ऊंचे भवन वाले परीक्षा केंद्रों पर स्पाइडर मैन की तरफ चढ़ कर अभिभावकों ने परीक्षार्थियों को नकल करवाया था.
पहली बार परीक्षा केंद्रों को तीन जोनों में बांटा गया है. हर जोन में परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार वीक्षक लगाये जायेंगे. पूरे परीक्षा केंद्र की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षक पर होगी. जिस जोन की जिम्मेवारी, जिस वीक्षक पर होगी, उन वीक्षकों को तमाम परीक्षार्थियों की जांच करनी होगी. जिन शिक्षकों को वीक्षक नहीं बनाया जायेगा, उनको स्कूल में इधर-उधर घूमने पर पाबंदी रहेगी.
आज से शुरू होगा कंट्रोल रूम : इंटर की परीक्षा को लेकर रविवार से कंट्रोल रूम काम करना शुरू कर देगा. कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेंगे. परीक्षार्थी और अभिभावक अपनी शिकायत या कोई सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. कंट्रोल रूम 25 फरवरी तक चलेगा.
समिति के कई विभाग आज रहेंगे खुले : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर समिति कार्यालय के कई विभागों को खोला जायेगा. इसमें केंद्रीय, कंप्यूटर व कंप्यूटर सेल, परीक्षा प्रशाखा, भंडार, लेखा विभाग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement