जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल सहित देश भर में रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ की लंबित प्रोन्नति पर लगी रोक हटा ली गयी है. रेलवे बोर्ड में हुए निर्णय के बाद चीफ पर्सनल अॉफिसर ने सभी रेल मंडलों को पत्र जारी कर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.
Advertisement
रेलवे : टीसी-टीटीइ के प्रोमोशन को हरी झंडी
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल सहित देश भर में रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ की लंबित प्रोन्नति पर लगी रोक हटा ली गयी है. रेलवे बोर्ड में हुए निर्णय के बाद चीफ पर्सनल अॉफिसर ने सभी रेल मंडलों को पत्र जारी कर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. दरअसल, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा […]
दरअसल, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के बाद रेलवे वाणिज्य विभाग के सभी वर्गों को मर्ज करने का निर्देश बोर्ड ने जारी किया था. इसके बाद चक्रधरपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाॅफ के भी वर्षों से लंबित प्रमोशन पर रोक लगा दी गयी थी. रेलवे मेंस कांग्रेस ने यह मामला 22 और 23 दिसम्बर 2016 को रेलवे बोर्ड और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) में उठाया था. मेंस कांग्रेस की ओर से बैठक में तर्क दिया गया था कि बोर्ड द्वारा
वाणिज्य विभाग के सभी केटेगरी को मर्ज कर आगे प्रोमोशन के संबंध में जब तक दिशानिर्देश जारी नहीं किया जाता तब तक सभी मंडलों में लंबित प्रोमोशन को पहले पूरा किया जाये. इसी आलोक में लंबित प्रमोशन देने की हरी झंडी मिल गयी है. इसका फायदा वर्षों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हजारों चेकिंग स्टॉफ को होगा. इस निर्णय पर मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा व मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने संतोष जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement