11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 10,919 मामले निष्पादित

छपरा(कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 10919 मामले का निष्पादन किया गया, वहीं मामलों के निष्पादन में लगभग 7 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. शनिवार को आयोजित अदालत का जिला जज रमेश तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. उक्त अवसर पर सभी […]

छपरा(कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 10919 मामले का निष्पादन किया गया, वहीं मामलों के निष्पादन में लगभग 7 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. शनिवार को आयोजित अदालत का जिला जज रमेश तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. उक्त अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. उद्घाटन के उपरांत मामलों का निष्पादन शुरू हुआ. जिला जज तिवारी सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे

दशम बीरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ सभी बेंचो में बारी बारी से घूम कर निरीक्षण करते रहे. विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न अदालतों में लंबित मामले व अदालत में दर्ज के पूर्व विवादित 25729 मामलों को चिह्नित किया गया था, जिसमें 10182 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं इन मामलों के निष्पादन के रूप में पांच करोड़ 78 लाख 87 हजार 857 रुपये के राजस्व की वसूली हुई. वही जिले के विभिन्न बैंकों के 10643 मामले चिह्नित किये गये, जिनमें 676 मामलों का निष्पादन करते हुए 43659871 रुपये का सेटलमेंट हुआ और एक करोड़ 13 लाख 74 हजार 131 रुपये की वसूली हुई. इसी प्रकार बीएसएनएल के 5000 मामलों में 61 का निष्पादन हुआ और 317800 रुपये की वसूली हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें