मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग बोचाही के समीप शुक्रवार की देर शाम ऑटो दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. इस दौरान युवक की पत्नी, सास सहित आधा दर्जन ससुराल पक्ष के लोग घायल हो गये. सभी को मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडीस्थान निवासी फग्गु सहनी का 25 वर्षीय पुत्र छोटू सहनी अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों के साथ माघी पूर्णिमा मेला घूमने के लिए सीताकुंड गया था.
मेला से घूम कर सभी लोग ऑटो से वापस बरियारपुर जा रहे थे. छोटू का ससुराल बरियारपुर में है. इसी क्रम में ऑटो जैसे ही बोचाही के समीप पहुंचा चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में छोटू सहनी, उसकी पत्नी सोनी देवी, सास अरुणा देवी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को मुंगेर सदर अस्पताल रात में ही लाया गया. जहां चिकित्सकों ने छोटू सहनी को मृत घोषित कर दिया. उसकी सास अरुणा देवी का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मामूली रूप से घायल सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. इधर छोटू के शव पर घायल पत्नी सोनी देवी विलाप कर रही थी.