11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर के अभ्यर्थियों ने दिया घटना को अंजाम

मुंगेर : 14 फरवरी से आयोजित होनेवाली इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने व उसमें गड़बड़ी होने पर बीआरएम कॉलेज की छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्राओं ने जहां सड़क जाम कर आगजनी की, वहीं एमडीएम कार्यालय में जम कर तोड़-फोड़ की. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह के आश्वासन के बाद छात्राओं का […]

मुंगेर : 14 फरवरी से आयोजित होनेवाली इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने व उसमें गड़बड़ी होने पर बीआरएम कॉलेज की छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्राओं ने जहां सड़क जाम कर आगजनी की, वहीं एमडीएम कार्यालय में जम कर तोड़-फोड़ की. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह के आश्वासन के बाद छात्राओं का आंदोलन समाप्त हुआ.

बीआरएम कॉलेज की कई छात्राओं का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एडमिट कार्ड नहीं भेजा गया. साथ ही कई एडमिट कार्ड में गंभीर चूक पर छात्रा आक्रोशित हो गयी. कॉलेज के प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक से शिकायत पर जब संज्ञान नहीं लिया गया, तो छात्राएं आक्रोशित हो गयी और कॉलेज में हंगामा किया. छात्रा आइटीसी मार्ग को कॉलेज के समीप जाम कर दिया
एडमिट कार्ड नहीं…
और आगजनी कर विरोध जताया. उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रा जुलूस की शक्ल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को खोजते हुए मध्याह्न भोजन कार्यालय पहुंची, जहां पर जम कर तोड़-फोड़ की. छात्राओं ने कार्यालय में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर व टेबल पर रखे शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि कुरसी-टेबल को तोड़ डाला और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये. आक्रोशित छात्रा उसके बाद समाहरणालय का घेराव किया. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने छात्राओं को समझा-बुझा कर शांत किया और कॉलेज के प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक को प्रवेश पत्र बोर्ड से लाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें