15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमैका में भारतीय युवक की हत्या पर सुषमा ने उच्चायोग से मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली : जमैका में भारतीय युवक की हत्या में मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां के भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट मांगी है. सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘जमैका में भारतीय उच्चायोग- कृपया मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की विस्तृत रिपोर्ट भेजिए. इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि घायल भारतीय नागरिकों […]

नयी दिल्ली : जमैका में भारतीय युवक की हत्या में मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां के भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट मांगी है. सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘जमैका में भारतीय उच्चायोग- कृपया मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की विस्तृत रिपोर्ट भेजिए. इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि घायल भारतीय नागरिकों को श्रेष्ठ इलाज मिले. प्रभावित परिवारों के साथ भी संपर्क रखा जाए.’

सुषमा का ध्यान जब जमैका के किंग्सटन इलाके में एक घर में संदिग्ध डकैती के दौरान चार संदिग्ध लोगों द्वारा वसई के युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर पर दिलाया गया तो उन्होंने ये ट्वीट किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, दो भारतीयों को इस घटना में पैर में गोली लगी है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘तलरेजा परिवार- इस हादसे के बारे में जानकर मुझे दु:ख हुआ. इस घटना पर मेरी हार्दिक संवेदना. जमैका में भारतीय उच्चायोग पुलिस से इस मामले की प्रगति पर आगे संपर्क रखेगा और आपकी हर संभव मदद करेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें