10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी करनेवाले डॉक्टरों को ही वेतन

देखी जायेगी हाजिरी तब बनेगा वेतन जहानाबाद नगर : यमित रूप से ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को ही वेतन का भुगतान किया जायेगा. वेतन भुगतान से पूर्व उनकी हाजिरी देखी जायेगी, उसके बाद ही उनका वेतन बनेगा. यह कहना है सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार का. गत अप्रैल माह से वेतन का इंतजार कर रहे […]

देखी जायेगी हाजिरी तब बनेगा वेतन
जहानाबाद नगर : यमित रूप से ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को ही वेतन का भुगतान किया जायेगा. वेतन भुगतान से पूर्व उनकी हाजिरी देखी जायेगी, उसके बाद ही उनका वेतन बनेगा. यह कहना है सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार का. गत अप्रैल माह से वेतन का इंतजार कर रहे डॉक्टरों को अब वेतन भुगतान की आस जगी है. विभाग को करीब छह करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसके बाद वेतन की आस लगाये बैठे चिकित्सक सक्रिय हो गये हैं तथा वे वेतन भुगतान के लिए विभाग पर दबाव बनाने लगे हैं.
वहीं दूसरी तरफ वेतन भुगतान से पूर्व सिविल सर्जन ने भी सख्त रुख अपनाते हुए यह फरमान जारी कर दिया है कि नियमित रूप से ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों का ही वेतन का भुगतान किया जायेगा, जो डॉक्टर ड्यूटी के समय गायब रहते हैं, उन्हें वेतन भुगतान में परेशानी होगी. सीएस का आदेश होते ही कर्मी चिकित्सकों की बायोमीटरिक हाजिरी की खोजबीन शुरू कर दी है. सभी चिकित्सकों की हाजिरी निकाल यह देखा जा रहा है कि कितने डॉक्टरों ने नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है और कितने डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहे हैं. सभी चिकित्सकों की हाजिरी के अनुसार ही उनका वेतन बनाया जायेगा.
गत नौ माह से बकाया है डॉक्टरों का वेतन : जिले में गत नौ माह से अधिक समय से डॉक्टरों का वेतन बकाया है.आवंटन के अभाव में अप्रैल ,2016 के बाद से करीब 45 चिकित्सकों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. वेतन की मांग को लेकर इन चिकित्सकों द्वारा कई बार वरीय पदाधिकारियों के समक्ष फरियाद लगायी जा चुकी है. अब विभाग को आवंटन प्राप्त हो चुका है, तो वेतन की आस लगाये बैठे चिकित्सक सक्रिय हो गये हैं. वे शीघ्र अति शीघ्र वेतन भुगतान कराना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें