Advertisement
खिलायी गयी कृमिनाशक दवा
आंगनबाड़ी से लेकर स्कूलों में छात्रों को दी गयी दवा गोपालगंज : बच्चों में पेट के कीड़ों (कृमि) को खत्म करने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया. डीएम राहुल कुमार ने जिला शिक्षा परिसर में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में बच्चों को दवा खिला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर […]
आंगनबाड़ी से लेकर स्कूलों में छात्रों को दी गयी दवा
गोपालगंज : बच्चों में पेट के कीड़ों (कृमि) को खत्म करने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया. डीएम राहुल कुमार ने जिला शिक्षा परिसर में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में बच्चों को दवा खिला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, डीआइओ डॉ शक्ति सिंह, डीएमओ डॉ चंद्रिका साह, डीपीएम अरविंद कुमार, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डीपीओ संजय कुमार, आरपीएम अनीषा आदि मौजूद रहें.
डीएम ने बच्चों को दवा खिलाने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए अलबेंडाजोल की गोली खाना आवश्यक है. कृमि आंत में रह कर मानव शरीर के जरूरी पोषक तत्व को खाते हैं. इसके कारण बच्चों में खून की कमी होने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास पर नकारात्मक असर पड़ता है.
वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि सभी स्कूलों, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से 19 साल तक के लोगों को कृमिनाशक दवा अलबेंडाजोल की गोली नि:शुल्क खिलायी जायेगी. दवा खाने से छूटे बच्चों को 15 फरवरी को मॉप-अप दिवस पर यह दवा खिलायी जायेगी. डीआइओ डॉ शक्ति सिंह ने बताया कि जिले में 12 लाख 70 हजार 977 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. इसमें एक से दो वर्ष के बच्चे को 400 एमजी की आधी गोली और दो से 19 साल तक के लोगों को पूरी गोली चबाकर खिलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement