13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को खिलायी गयी कृमिरोधी दवा

बक्सर : जिले में लाखों बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा शुक्रवार को खिलायी गयी. यह दवा एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलायी गयी. इसके लिए जिले में आठ लाख 39 हजार 424 बच्चों को कृमि की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके साथ ही मॉनीटरिंग के […]

बक्सर : जिले में लाखों बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा शुक्रवार को खिलायी गयी. यह दवा एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलायी गयी. इसके लिए जिले में आठ लाख 39 हजार 424 बच्चों को कृमि की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था.
इसके साथ ही मॉनीटरिंग के लिए प्रखंड और मुख्यालय में टीम भी बनायी गयी थी, जो घूम-घूम कर दवा खिलानेवाली टीमपर नजर रख रही थी. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में बाधक कृमि संक्रमण को रोकना है. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना विभाग ने अहम भूमिका निभायी. यह कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से पूरे देश में चलाया जा रहा है. वहीं, डुमरांव राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दवा खिलायी गयी.
वहीं, डुमरांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डाॅ राम बालक प्रसाद ने प्रमुख मुख्यालय के सामने स्थित मध्य विद्यालय खिरौली में बच्चों को दवा की खुराक देकर शुभारंभ किया. इस दौरान मौके पर डाॅ जितेंद्र कुमार, रमेश श्रीवास्तव, निर्मल कुमार, शशिकांत उपस्थित रहे. इस बाबत उपस्थित पीएचसी प्रभारी ने उपस्थित बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने व्यवहार में नाखून की साफ व छोटे रखने, आस-पास की सफाई, हमेशा स्वच्छ पानी पीने, खाने को ढक कर रखने, साफ पानी से फल व सब्जियां धोने, जूते पहनने, खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, ताकि पूर्ण रूप से कृमि से मुक्ति मिल सके आदि की जानकारी दी. वहीं, केसठ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी सरकारी व गैरसरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति वस के अवसर पर बच्चों को दवा की खुराक खिलायी गयी.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शोएब अंसारी ने बताया कि रविदास जयंती को लेकर पहलेसे घोषित अवकाश को रद्द कर दिया गया है, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने पूर्व में घोषित 10 फरवरी के अवकाश को रद्द करते हुए विद्यालयों को पूरा दिन खुला रखने का आदेश जारी किया था.
राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार कृमि मुक्त कर बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए शुक्रवार को प्रखंड की सभी पंचायतों में एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी गयी़ दवा खिलाने के लिए पंचायतों के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय और उप स्वास्थ्य केंद्र को केंद्र बनाया गया था. वहीं, इस कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि छूटे हुए बच्चों को 15 फरवरी को पुन: दवा खिलायी जायेगी़ ब्रह्मपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक दवा खिलायी गयी़ सर्वप्रथम बीइओ रघुनाथ प्रसाद ने छात्रों को दवा खिलायी़ साथ ही प्रखंड के सभी विद्यालयों में कृमि की दवा खिलाने के लिए प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया़ प्रखंड में लगभग 5000 से ऊपर छात्रों को दवा खिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें