बिजनौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने इशारों में कहा कि गुगल पर सबसे ज्यादा चुटकुले कांग्रेस नेता के हैं.उन्होंने कहा कि उनकी बचकाना हरकतेंखत्म नहीं हो रही हैं. मोदी ने अखिलेशयादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिससे सब किनारा करते हैं उसे उन्होंने गले लगा लिया. मोदी ने कहा कि मैंअखिलेश यादव को पढ़ा-लिखा नौजवान समझता था, लेकिनअखिलेशनेकांग्रेस को गले लगाकर गलती की.जाटों को लुभाते हुए मोदी ने कहा कि यदि उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो वह सभी जिलों में ‘चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण कोष’ का गठन करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि 11 मार्च को अखिलेश का कच्चा चिट्ठा खुलेगा. उन्होंनेयूपी की ट्रैफिक व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि हम तो हेलीकॉप्टर से पहुंच गये, लेकिन हमारे अध्यक्ष नहीं पहुंच पाये. उन्होंने कहा कि सपा लोकप्रिय लोगों की सूची बनवाती थी और एक साल मेंभाजपा कार्यकर्ताओं को जेल में भेजवा दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी विरोधियोंको जेल भिजवाने का काम करती है. कानून का वह दुरुपयोग करती है. ऐसेलोगों को जनता जवाब देगी. मोदी ने कहा कि जो राजनीति का र भी नहीं जानते हैं, वे भी आंधी को पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि मुझेसांसद बनाने में काशी के लोगों का आशीर्वाद है. मोदी ने कहा कि पूरा यूपी मेरी ताकतबन कर खड़ा हुआ. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास करेंगे.