तमिलनाडु के शीर्ष अधिकारियों ने राजनीतिक स्थिति से राज्यपाल राव को अवगत कराया
चेन्नई : तमिलनाडु में जारी सत्ता की जंग के बीच एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला ने प्रेसिडियम प्रेसिडेंट इ मधुसूदनन को पार्टी से निष्कासित कर दिया.शशिकला ने यह कार्रवाई मधुसूदन पर उनके इस एलान के बाद की कि उन्होंने चुनाव आयोग को एक मेमोरेंडम भेज कर शशिकला के महासचिव पद पर निर्वाचन को अवैध घोषित करने की मांग की है.इस बीच एएनआइ ने खबर दी है कि शशिकला ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये विधायकों से बात की है. उन्होंने गोल्डनवे रिसार्ट में रखे गये विधायकों सेबात की है.उधर, राज्य के राजनीतिक हालात पर आज राज्यपाल ने शीर्ष नौकरशाहों से मंत्रणा की.
Kuvathur: VK Sasikala interacting with supporting MLAs staying at Golden Bay Resort, via video conferencing #TamilNadu
— ANI (@ANI) February 10, 2017
राजनीतिक अनिश्चितता के बीच तमिलनाडु के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने आज राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात की और उन्हें राज्य के राजनीतिक हालात से अवगत कराया.
मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन, पुलिस महानिदेशक टीके राजेंद्रन और चेन्नई के पुलिस आयुक्त एस जार्ज ने राज्यपाल राव को स्थिति से अवगत कराया.
यह बैठक खासा महत्व रखती है क्योंकि अन्नाद्रमुक सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के आधिकारिक न्यौते की प्रतीक्षा में है. वहीं ओ पनीरसेल्वम की अगुवाई वालेधड़े को उम्मीद है कि उन्हें बहुमत साबित करने का मौका मिलेगा.
सूत्रों ने बताया कि अन्नाद्रमुक विधायकों को उनकी इच्छा के विरुद्ध एक रिसार्ट में रखने के आरोपों और मद्रास उच्च न्यायालय में इससे संबंधित याचिका दायर किये जाने से मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि अन्नाद्रमुक ने इन आरोपों को खारिज किया है.
उन्होंने बताया कि यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली और राव ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये.