आगरा : केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कल आगरा में एक विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद वे आलोचकों के निशाने पर हैं. आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने खुलेआम यह कहा है कि वर्ष 2003-04 में जब वह मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री थीं, तो उन्होंने बलात्कारियों को टॉर्चर करवाया था.
उमा भारती ने इस जनसभा में सपा नेता डिंपल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे पार्टी के लिए प्रचार तो करती हैं, लेकिन उनके पास इतनी फुर्सत नहीं कि वे जाकर गैंगरेप पीड़िताओं से मिलें. उमा भारती लोध जाति से आती हैं और भाजपा के ‘यूपी को ये सात पसंद हैं’ वाले पोस्टर में उन्हें जगह मिली है.