Advertisement
चेकपोस्ट पर हर दिन लाखों रुपये का फरजीवाड़ा
सलाउद्दीन हजारीबाग : सीअाइडी की टीम ने हजारीबाग स्थित चौपारण के चोरदाहा समेकित चेकपोस्ट पर लाखों रुपये के फरजीवाड़ा का खुलासा किया है. डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह की टीम ने चेकपोस्ट पर छापामारी की. छापामारी में फरजी रोड परमिट, ट्रक पर लदे सामान के वजन में गड़बड़ी, बिना मैकेनिकल शुल्क (1300 रुपये) भुगतान के चेकपोस्ट […]
सलाउद्दीन
हजारीबाग : सीअाइडी की टीम ने हजारीबाग स्थित चौपारण के चोरदाहा समेकित चेकपोस्ट पर लाखों रुपये के फरजीवाड़ा का खुलासा किया है. डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह की टीम ने चेकपोस्ट पर छापामारी की. छापामारी में फरजी रोड परमिट, ट्रक पर लदे सामान के वजन में गड़बड़ी, बिना मैकेनिकल शुल्क (1300 रुपये) भुगतान के चेकपोस्ट पास कराने का खुलासा हुआ है. वहीं राजस्व वसूली संबंधी नकली कागजात भी जब्त किये गये हैं.
टीम की जांच में खुलासा हुआ कि प्रतिदिन एक हजार वाहनों में से महज 400 वाहनों से ही 1300 रुपये मेकेनिकल शुल्क वसूले जाता हैं. यहां पकड़ा गया कि लगभग 600 ट्रकों से 1300 रुपये की नकद वसूली के लिए यहां गिरोह काम कर रहा है. प्रतिदिन आठ लाख रुपये से अधिक की वसूली होती थी. छापामारी में खुलासा हुआ कि ट्रक में 50 टन सामान लदे होते हैं, लेकिन कागजात 25 टन का तैयार होता है. शेष 25 टन की वसूली अवैध तरीके से कर ली जाती है. इससे प्रतिदिन पांच सौ से अधिक ओवर लोडेड ट्रकों से लाखों रुपये की वसूली होती है.
वाणिज्यकर विभाग के कर्मी शामिल: चौपारण टोल प्लाजा से गुजरनेवाले वाहनों की संख्या 1000 रिकॉर्ड में है, जबकि समेकित चेकपोस्ट से गुजरनेवाले वाहनों की संख्या काफी कम है.
दोनों चेकपोस्ट एक ही मार्ग पर कुछ दूरी पर है. समेकित चेकपोस्ट का सीसीटीवी कैमरा भी खराब है. सीआइडी टीम ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिनियुक्त कई कर्मियों को भी फरजीवाड़ा करते चेकपोस्ट के आसपास पकड़ा. सीआइडी की टीम ने फरजीवाड़ा को लेकर चौपरण थाना में कांड संख्या 30-17 के तहत आठ फरवरी को मामला दर्ज कराया है.
एडीजी को रिपोर्ट: डीएसपी
डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि जांच टीम की कार्रवाई की जानकारी एडीजी अजय कुमार सिंह को दी गयी है. वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. पूरे मामले में दोषियों के विरुद्ध चौपारण थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement