Advertisement
बस्ती आवास योजना की जांच का निर्देश
जिला 20 सूत्री समिति की बैठक जांच की कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश गुमला : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला 20 सूत्री समिति की बैठक हुई. जिला में संचालित योजनाओं की समीक्षा के बाद योजनाओं का अनुमोदन किया गया. बैठक में प्रखंड स्तर पर होने वाली 20 सूत्री की […]
जिला 20 सूत्री समिति की बैठक
जांच की कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश
गुमला : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला 20 सूत्री समिति की बैठक हुई. जिला में संचालित योजनाओं की समीक्षा के बाद योजनाओं का अनुमोदन किया गया. बैठक में प्रखंड स्तर पर होने वाली 20 सूत्री की बैठक में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति एवं रुचि नहीं लिये जाने का मामला उठा. इसपर मंत्री ने बैठक में नहीं आने वाले पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. मलिन बस्ती आवास योजना की पुन: जांच करने का निर्देश दिया गया. एनपीसीसी सहित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता जांच के लिए बनायी गयी टीम में 20 सूत्री सदस्यों के शामिल नहीं किये जाने पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी.
इसपर मंत्री ने बताया कि राज्य स्तर से हाई लेवल टेक्निकल टीम द्वारा की गयी जांच की कॉपी समिति को उपलब्ध करायी जाये. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पनसो में निर्माण किये गये तालाब की मिट्टी की लेवलिंग एवं मजदूरी भुगतान यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया. सदर अस्पताल में कुत्ता काटने का इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए कहा. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं रहने के मामले पर मंत्री द्वारा बताया गया कि सरकार स्तर से स्थानीय बेरोजगार बायोलॉजी से बीएससी ऑनर्स युवकों/युवतियों को तीन वर्षीय प्रशिक्षण उपरांत नियोजन का प्रावधान किया गया है.
20 सूत्री सदस्यों द्वारा अस्पताल, गांवों में बिजली व्यवस्था एवं ट्रांसफारमर की कमी का मामला उठाये जाने पर मंत्री द्वारा बिजली के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पहले स्थानीय जनप्रतिनिधि से प्रस्ताव मंगवा कर सर्वे करायें. इसके बाद कैंप आयोजित कर ट्रांसफाॅरमर का वितरण करें. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव द्वारा सिसई रेफरल अस्पताल के पास ट्रांसफाॅरमर दिये जाने की मांग पर मंत्री ने कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर लगाने का निर्देश दिया. पालकोट स्थित सेमरा गांव में बिचौलियों द्वारा ट्रांसफारमर लगवाने के एवज में 25000 रुपया ग्रामीणों से लिये जाने का मामला सिमडेगा विधायक के प्रतिनिधि द्वारा उठाया गया. इसपर अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को जांच कर एफआइआर कराने एवं ग्रामीणों का पैसा वापस कराने का निर्देश दिया.
राशन कार्ड की सूची में सुधार के संबंध में मंत्री ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बैठक कर निराकरण करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया. बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा झूठा प्रतिवेदन देकर समिति को गुमराह करने का आरोप लगा. इनके द्वारा नगर में बिजली आपूर्ति, नाली निर्माण, शहर की लाइटिंग व्यवस्था असंतोषजनक बतायी गयी. साथ ही वार्ड नंबर आठ में गंदा जलापूर्ति की शिकायत सदस्यों द्वारा की गयी. इसपर अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में 20 सूत्री के सदस्यों द्वारा जांच करने का निर्देश दिया.
जिला के महत्वाकांक्षी नेकलेस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पुन: विभाग को भेजने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी को पालकोट के पानी टंकी परिसर का कब्जा एक सप्ताह में हटाने का निर्देश दिया. मलिन बस्ती आवास योजना की पुन: जांच करने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्पीकर दिनेश उरांव, डीसी श्रवण साय, बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, एसपी चन्दन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीपीआरओ पंचानन उरांव सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement