गोरखपुर : यूपी विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए एक कैंडिडेट ने ऐसा तरीका अपनाया जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. ‘जी हां’ यह उम्मीदवार अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा. इस दौरान उसके समर्थक ‘राम-नाम सत्य है…’ का नारा लगा रहे थे. यह नजारा देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
यह उम्मीदवार सर्व संभाव पार्टी का बताया जा रहा है जिसका नाम ‘अर्थी बाबा’ राजन यादव है. नामांकन दाखिल करने के बाद उसने कहा कि मेरा चुनाव कार्यालय श्मशान भूमि है. अर्थी पर सवार बाबा राजन यादव ने आगे बताया कि उनकी ईमानदारी को देखते हुए यूपी विधानसभा चुनाव में चौरीचौरा सीट से पार्टी ने उन्हें उतारा है.
अर्थी बाबा ने कहा है कि वह पूरी दुनिया को हंसाने का काम करते हैं. आप अपने कर्म से दुनिया में नाम कमाइएगा.
नामांकन करने पहुंचा यह उम्मीदवार अर्थी पर बैठा था और हाथ में हांडी पकड़ी हुई थी. उसके हाथ में एक तख्ती भी थी जिसमें लिखा था चुनाव कार्यालय श्मशान घाट…
Gorakhpur: Sarva Sambhav Party candidate 'Arthi Baba' Rajan Yadav uses a bier to campaign& says his election office is in a cremation ground pic.twitter.com/OQbMjwEZP7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2017