25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 को अतिक्रमण रोकेंगे यशवंत

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने राजबाला वर्मा को भेजा फैक्स 40 फीट रोड की चौड़ाई रखने की मांग. भुरकुंडा : अतिक्रमण मसले पर आंदोलित भुरकुंडा के व्यवसायियों को भाजपा का साथ मिल गया है. गुरुवार को भुरकुंडा पहुंच कर इसकी जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी उर्फ पप्पू बनर्जी ने व्यवसायियों को दी. पुराना सब्जी […]

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने राजबाला वर्मा को भेजा फैक्स
40 फीट रोड की चौड़ाई रखने की मांग.
भुरकुंडा : अतिक्रमण मसले पर आंदोलित भुरकुंडा के व्यवसायियों को भाजपा का साथ मिल गया है. गुरुवार को भुरकुंडा पहुंच कर इसकी जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी उर्फ पप्पू बनर्जी ने व्यवसायियों को दी. पुराना सब्जी बाजार में व्यवसायियों से शिवशंकर बनर्जी ने कहा कि रोड विकास का पैमाना होता है. हम सड़क बनाने का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन इस मामले में प्रशासन द्वारा रोड की चौड़ाई 60 फीट लेने पर हमारी पार्टी को आपत्ति है.
स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने दिल्ली से मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को फैक्स कर पार्टी की ओर से अपनी आपत्ति जता दी है. इसमें मंत्री जयंत ने मुख्य सचिव से मतकमा चौक से वाया भुरकुंडा बाजार रोड के लिए 40 फीट की चौड़ाई लेने की मांग की है. फैक्स के जरिये यह जानकारी भी दी गयी है कि 60 फीट रोड की चौड़ाई लेने से भुरकुंडा क्षेत्र के सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जायेंगे. लिहाजा इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जाये. मौके पर सांसद प्रतिनिधि नारायणचंद्र भौमिक, दीपक कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह, शैलेंद्र कुमार, योगेश दांगी, रवींद्र शर्मा, सतीश मोहन मिश्रा, अशोक सोनी, हरिनारायण साहनी, जगतार सिंह, वीणु शर्मा, गंगाधर कुशवाहा, उपेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, राकेश दांगी, अरुण श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार, धर्मेंद्र राय, सुरेश प्रसाद, उमेश दांगी, सज्जाद आलम, अशोक, संजय, निर्मल, मुजम्मिल हसन, रिजवान, दिलेश्वर प्रसाद, कृष्णा, मो खालिद, कौलेश्वर, रोहित, विनोद, कुलदीप, अशोक, आनंद, सुदेश, नवीन, कैला भुइयां, एजाज अहमद, मो जफर, मनोज कुमार, सुरेश प्रसाद, राजेश केसरी, शकील अख्तर उपस्थित थे.
14 को भुरकुंडा आयेंगे यशवंत : व्यवसायियों को जानकारी दी गयी कि प्रशासन के अतिक्रमण हटाने की डेडलाइन 14 फरवरी के दिन पूर्व वित्त व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा भुरकुंडा आयेंगे.
देर शाम तक अतिक्रमण के मसले पर ताजा अपडेट लेने के बाद वे स्थानीय व्यवसायियों के साथ अतिक्रमण मामले पर रणनीति बनायेंगे. यदि सरकार का रुख व्यवसायियों के हित में नहीं हुआ, तो रात को वे भुरकुंडा में ही विश्राम करेंगे. 15 फरवरी की सुबह जब प्रशासन घोषणानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करेगा, तो उनके नेतृत्व में कार्रवाई का विरोध किया जायेगा. जिलाध्यक्ष श्री बनर्जी ने बताया कि यशवंत सिन्हा ने कहा है कि वे मामले पर भुरकुंडा के व्यवसायियों के साथ हैं. यदि मनमाने ढंग से प्रशासन कार्रवाई शुरू करेगा, तो पहले बुलडोजर उन पर चलेगा. भाजपा किसी हाल में लोगों को उजड़ने नहीं देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें