वारंटियों की धर-पकड़ को बनायें ठोस योजना
Advertisement
एसपी ने की बैठक बॉर्डर पर बढ़ायें सख्ती, होली में नेपाल व यूपी से नहीं आये शराब
वारंटियों की धर-पकड़ को बनायें ठोस योजना अगलगी की घटनाओं में तीन घर जले, भारी क्षति योगापट्टी/लौरिया : जिले के लौरिया और योगापट्टी अंचलों में हुई अगलगी की घटनाओं में तीन घर जलकर राख हो गये. योगापट्टी के कौलापुर बिरता में अचानक आग लगने से दो घर जल गये. इस दौरान कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित […]
अगलगी की घटनाओं में तीन घर जले, भारी क्षति
योगापट्टी/लौरिया : जिले के लौरिया और योगापट्टी अंचलों में हुई अगलगी की घटनाओं में तीन घर जलकर राख हो गये. योगापट्टी के कौलापुर बिरता में अचानक आग लगने से दो घर जल गये. इस दौरान कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित लाखों की क्षति का अनुमान है. अग्निपीड़ितों में मंजूर मियां और हिदायत मियां के नाम शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सीओ शंभू नाथ राम ने इसकी सूचना पाकर कर्मचारी को घटनास्थल के लिए भेजा है. हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. उधर लौरिया के मठिया पश्चिम टोला में आग लगने से एक घर राख हो गया. इसमें एक मवेशी और एक महिला भी जख्मी हो गयी.
उसका इलाज जारी है. कपड़ा, बर्तन और अनाज समेत पचास हजार की क्षति का अनुमान है. रेडक्रास बेतिया की ओर अग्निपीड़ितों के बीच कंबल, चादर, बेडसीट, प्लास्टिक के तिरपाल आदि वितरित किया गया. वहीं मानव सेवा एवं विकास संस्थान के डा. देवीलाल यादव, आदित्य कुमार, अविनाश शेखर ने पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. मौके पर प्रभु साह, राजेश यादव, सुनील यादव, भूषण कुमार सहित अन्य ग्रामीण रहे.
बैरिया में अगलगी में तीन घर जले
बैरिया. भितहां पंचायत के शाही टोला गांव में बुधवार की अचानक लगी आग से दो घर जल गये. अगलगी की इस घटना में करीब एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
बताया जाता है कि एकाएक गोपाल शाह के घर से आग की लपटे निकलने लगे. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते आग में मोहन साह व सोहन साह का भी घर जल गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. प्रशासनिक स्तर पर आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement