17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूक्लियस मॉल में खुलेगा बिग बाजार स्टोर

रांची : रांचीवासियों के लिए अच्छी खबर है. सर्कुलर रोड, इस्ट जेल के सामने स्थित न्यूक्लियस मॉल में 12 फरवरी को बिग बाजार का नया स्टोर खुलने जा रहा है. इसी दिन कडरू मोड़ स्थित बिग बाजार स्टोर को री-लांच किया जायेगा. स्टोर को और अधिक मॉडर्न लुक दिया गया है. उदघाटन कंपनी के इस्ट […]

रांची : रांचीवासियों के लिए अच्छी खबर है. सर्कुलर रोड, इस्ट जेल के सामने स्थित न्यूक्लियस मॉल में 12 फरवरी को बिग बाजार का नया स्टोर खुलने जा रहा है. इसी दिन कडरू मोड़ स्थित बिग बाजार स्टोर को री-लांच किया जायेगा. स्टोर को और अधिक मॉडर्न लुक दिया गया है. उदघाटन कंपनी के इस्ट रीजन के उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल सुबह 11 बजे करेंगे.
25,000 स्क्वायर फिट में है नया स्टोर : मॉल के लोअर ग्राउंड फ्लोर में स्थित नया स्टोर कुल 25,000 स्क्वायर फिट में फैला हुआ है. स्टोर में फैशन, होम वेयर, फूड, फार्म फ्रेश, बेकरी के अलावा फ्री होम डिलिवरी की सुविधा मिलेगी. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के सहयोग से कडरू मोड़ स्थित स्टोर के नौ साल पूरे हुए हैं. ग्राहकों ने विश्वास जताया है. यह स्टोर कुल 49,240 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
कई सुविधाएं बढ़ायी गयीं : स्टोर में कई सारी सुविधाएं बढ़ायी गयी है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से बिलिंग काउंटर, बिलिंग काउंटर के पास बैठने की व्यवस्था, फीडिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. झारखंड में बिग बाजार के स्टोर रांची, जमशेदपुर, देवघर, बोकारो व धनबाद में चल रहे हैं. सर्कुलर रोड में स्टोर खुलने के बाद झारखंड में स्टोर की संख्या कुल छह हो जायेगी. वहीं पूर्वी क्षेत्र में बिग बाजार के कुल 64 स्टोर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें