17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धापेंशन के लाभुकों ने किया प्रदर्शन

नौतन : पूर्वी एवं पश्चिमी नौतन पंचायत में पिछले आठ माह से वृद्धापेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. इससे पेंशनधारियों की आर्थिक समस्याएं बढ़ गयी हैं. पेंशन राशि भुगतान की मांग को लेकर गुरूवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष हृदयानंद सिंह […]

नौतन : पूर्वी एवं पश्चिमी नौतन पंचायत में पिछले आठ माह से वृद्धापेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. इससे पेंशनधारियों की आर्थिक समस्याएं बढ़ गयी हैं.
पेंशन राशि भुगतान की मांग को लेकर गुरूवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने किया. लाभुकों में अखिलेश प्रसाद, प्रभावती देवी, पासपति देवी, सत्यनारायण मुखिया, पानमति देवी, दारोगा महतो मुख्य रहे. उनका कहना था कि वे बैंक खाता नंबर भी जमा कर चुके हैं फिर भी उनके राशि का भुगतान नहीं हो रहा है.
इस बाबत बीडीओ कृष्णा राम ने पंचायत सचिव ध्रुव नारायण प्रसाद से जवाब तलब करते हुए भेजी गयी राशि की जांच का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें