मसौढ़ी : धनरूआ पुलिस ने बीते बुधवार की देर रात गुप्त सूचना पर सेवधा गांव के पास स्थित दरधा नदी पुल के पास से तीन बदमाशों को उस वक्त दबोच लिया जब वे लूट की फिराक में थे.
पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा, तीन कारतूस, एक चाकू, लोहा का एक पंजा,तीन मोबाइल व लूट की एक बाइक बरामद की है. हालांकि, गिरोह का सरगना समेत दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे .पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया . बीते बुधवार की देर रात दो बाइकों पर सवार पांच बदमाश सेवधा गांव के पास स्थित दरधा नदी पुल पर लूट की फिराक में थे. इसी बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन बदमाशों को खदेड़ कर दबोच लिया .
हालांकि, गिरोह का सरगना समेत दो अन्य बदमाश एक बाइक के साथ फरार हो गये .गिरफ्तार बदमाशों में जहानाबाद जिला के शकुराबाद थाने के दयालचक गांव के चंदन प्रताप सिंह का पुत्र अजीत कुमार, नंदकिशोर सिंह का पुत्र प्रह्लाद कुमार व अजीत सिंह का पुत्र अमित कुमार शामिल हैं पुलिस ने बताया कि फरार बदमाशों में गिरोह का सरगना जहानाबाद जिला के शकुराबाद थाने के दयालचक गांव का अमित कुमार , गौरव कुमार व एक अन्य हैं. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि बरामद बाइक व तीन मोबाइल में से एक मोबाइल और एक जोड़ी जूता लूट की है .
उनके मुताबिक बदमाशों ने उक्त बाइक,एक मोबाइल व जूता बीते 15 जनवरी को किंजर-पाली पथ स्थित मठिया पुल के पास सिगौड़ी थाना के लालगंज सेहरा ग्रामवासी मदर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी रणधीर कुमार से लूटी थी.
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रणधीर कुमार ने सिगौड़ी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.बाद में पुलिस ने रणधीर कुमार को थाने बुलाया और लूटी गयी बाइक, मोबाइल व जूते की पहचान करायी .