पटना : कंकड़बाग अंचल के कर संग्राहक रंजन कुमार सिंह की गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट नहीं देने के आरोप में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने निगरानी पदाधिकारी नंद लाल आर्य का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. इसके अलावा कर संग्रहण में गड़बड़ी की जांच कर रिपोर्ट नगर आयुक्त राजस्व को 10 दिनों के भीतर नगर आयुक्त के सामने रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, नगर आयुक्त के निर्देश पर कर संग्राहक को कंकड़बाग अंचल से हटा का निलंबित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि कर संग्रहाक पर हथुआ मार्केट के सत्येंद्र राजहंस की संपत्ति का गलत पीटीआर फाइनल करने व कर तय करने में जानबूझ कर संपत्ति के क्षेत्रफल को कम करने का आरोप है. इसके अलावा पैसा लेकर संपत्ति मालिक को लाभ पहुंचाने का आरोप है. निगम के कर संग्राहक पर गड़बड़ी करने के आरोप की शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त, नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव व मंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक की गयी है, बावजूद इसके निगम इस कर संग्राहक पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.
नगर आयुक्त ने बताया कि निगरानी पदाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी दी गयी थी, लेकिन पदाधिकारी ने अधिक समय लगाकर भी पूरी रिपोर्ट नहीं दी. और मेरे पास गड़बड़ी के आरोप की सबूत नहीं पेश की गयी. अनुकंपा भरती में गड़बड़ी की जांच के लिए नगर आयुक्त ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है. इसमें अपर नगर आयुक्त (सफाई), पटना सिटी के कार्यपालक पदाधिकारी व निगम मुख्यालय के कार्यालय सहायक को लगाया गया है.
टीम को पहले नव नियुक्त मालो कुमारी, शकुंतला व बबीता कुमारी की नियुक्ति की जांच दस दिनों में पूरी कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. सभी अंचल कार्यपालक पदाधिकारी को अपने अंचल में अनुकंपा बहाली की जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.