मुजफ्फरपुर : उर्वरक निर्माण की अग्रणी कंपनी इफको ने कंपनी स्वर्ण जयंती के अवसर गुुरुवार को अतिथि होटल में किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें कंपनी के अधिकारी के साथ उत्तर बिहार के सभी जिले के कॉपरेटिव बैंक के एमडी व पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे. नयी दिल्ली से पहुंचे कंपनी के महाप्रबंधक योगेंद्र कुमार ने कहा कि किसान के सहयोग से इफको इस मुकाम पर है.
उन्होंने कहा कि कंपनी की सोच है कि किसान संचार क्रांति का लाभ उठाये. इसके लिए इफको ने किसानों के लिए 16 भाषा का एप बनाया है.एप के माध्यम से किसान ग्लोबल मार्केटिंग सकते है. मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी, डॉ अजय सिंह, राज्य विपणन प्रबंधक बीके सिंह, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक बीके सिंह, वरीय क्षेत्र प्रबंधक कुमार सुरेंद्र सिंह आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.