11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े 20 हजार की छिनतई

बढ़ा अपराध. अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को बनाया निशाना भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के पास रिटायर्ड शिक्षक रामनरेश राम से बाइक सवार अपराधियों ने 20 हजार छीन लिये. बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक रामनरेश राम बरारी के खंजरपुर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से 24 हजार रुपये निकाल कर वापस अपने घर जा रहे […]

बढ़ा अपराध. अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को बनाया निशाना

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के पास रिटायर्ड शिक्षक रामनरेश राम से बाइक सवार अपराधियों ने 20 हजार छीन लिये. बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक रामनरेश राम बरारी के खंजरपुर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से 24 हजार रुपये निकाल कर वापस अपने घर जा रहे थे. उन्होंने 20 हजार झोले में जबकि चार हजार अपने कुरता के पाॅकेट में रख लिया था. त्रिमूर्ति चौक के पास अपराधियों ने रामनरेश राम के हाथ से झोला छीन लिया और भाग निकले. झोला छीनने के समय छीनाझपटी में रामनरेश राम का कुरता भी फट गया. उन्होंने इशाकचक थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया.
पूछा कितने पैसे थे और किसी से फोन पर बात करने लगा. रामनरेश राम ने बताया कि त्रिमूर्ति चौक के पास उनके हाथ से पैसे वाला झोला छीन कर अपराधी जब भाग रहे थे तो वे चिल्लाये पर किसी ने उनकी मदद नहीं की. उन्होंने बताया कि झोला छीने जाने के बाद एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि झोले में कितने पैसे थे. जब उन्होंने बताया कि उसमें बीस हजार थे तो वह व्यक्ति किसी को कॉल कर बात करने लगा.
इशाकचक के भीखनपुर गुमटी नंबर एक के रहने वाले रामनरेश राम खंजरपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे
बुजुर्ग रामनरेश ने बीस हजार झोले में जबकि चार हजार कुर्ता के ऊपर की जेब में रख लिया था
बाइ सवार थे दोनों अपराधी, झाेला छीनने में हुई छीनाझपटी में रामनरेश का कुरता भी फट गया
हाल में बढ़ी हैं आपराधिक घटनाएं
पिछले 15 दिनों में हो गयी इतनी आपराधिक घटनाएं
नौ फरवरी-इशाकचक त्रिमूर्ति चौक पर रिटायर्ड शिक्षक से 20 हजार की छिनतई
आठ फरवरी-तातारपुर के मुस्लिम हाई स्कूल मोड़ के पास ट्रांसपोर्टकर्मी से 62800 रुपये की छिनतई
पांच फरवरी-मधुसूदनपुर के पुरानी सराय में एलआइसी कर्मी के घर सरेशाम डकैती
चार फरवरी-घोघा में ट्रक लूट की कोशिश में ट्रक चालक को गोली मारी, चालक घायल
चार फरवरी-तातारपुर में झाड़-फूंक करने वाले मौलाना पर गोलीबारी, घायल
तीन फरवरी-पीरपैंती में युवक संतोष यादव को गोलियों से भून दिया गया
29 जनवरी-मोजाहिदपुर में बौंसी रोड पर बबरगंज महेशी के युवक जितेंद्र से लूट
28 जनवरी-तातारपुर मुस्लिम हाई स्कूल के पास ट्रक चालक को लूटा गया, उसे गोली मारी, चालक घायल
23 जनवरी-मोजाहिदपुर में स्टील दुकान में भीषण चोरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें