मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली नाका के पास कोचिंग से लौट रही छात्रा से मोबाइल की छिन्तई में शामिल दो युवकों को दबोच लिया है. गिरफ्तार युवकों के पास से छीनी गयी मोबाइल की भी बरामदगी भी हो गयी है. पूछताछ में युवकों ने गिरोह में शामिल अन्य एक दर्जन सदस्यों के नामों का भी खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अन्य लुटेरों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Advertisement
छिनतई गिरोह का खुलासा, मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली नाका के पास कोचिंग से लौट रही छात्रा से मोबाइल की छिन्तई में शामिल दो युवकों को दबोच लिया है. गिरफ्तार युवकों के पास से छीनी गयी मोबाइल की भी बरामदगी भी हो गयी है. पूछताछ में युवकों ने गिरोह में शामिल अन्य एक दर्जन सदस्यों के नामों […]
बुधवार की शाम हुई थी छिनतई :
मिठनपुरा के आलोकपुरी मोहल्ले की छात्रा बनारस बैंक चौक पर कोचिंग कर घर लौट रही थी. शाम साढ़े छह बजे जैसे ही वह कन्हौली नाका के पास पहुंची पीछे से आ रहे दो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया. मोबाइल छिनतई कर भाग रहे युवकों का उसने चिल्लाते हुए पीछा भी किया, लेकिन वे फरार हो गये. इस घटना से सहमी छात्रा सीधे अपने घर परिजनों के पास पहुंच मामले की जानकारी दी. परिजन उसे लेकर जेल रोड स्थित एक संबंधी के यहां पहुंचे. फिर मिठनपुरा थाना पहुंच इस घटना की जानकारी दी.
नगर पुलिस को दी गयी सूचना :
घटनास्थल कन्हौली नाका नगर थाना क्षेत्र का इलाका है. इसलिए मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय कुमार राय इस मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही वहां नगर पुलिस भी पहुंच गयी और छात्रा के आवेदन पर प्राथमिकी कर छानबीन शुरू कर दी.
नगर डीएसपी ने गठित की थी टीम : छात्रा से मोबाइल छिनतई के मामले को नगर डीएसपी आशीष आनंद ने गंभीरता से लिया. मामले के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया. टीम में नगर थाना के दारोगा वानेश्वर किश्कू, राजेश कुमार, मिठनपुरा थाना के दारोगा सुजीत कुमार, हवलदार सेराज खान, टाइगर मोबाइल के जवान संतोष कुमार, रविंद्र कुमार को शामिल किया गया. टीम में शामिल दारोगा और टाइगर मोबाइल के जवानों को 24 घंटे के अंदर लुटेरा गिरोह के उद्भेदन का निर्देश दिया गया.
लूटे गये मोबाइल बेचने के क्रम में धराये :
लुटेरा गिरोह के उद्भेदन में लगी पुलिस टीम को शुक्ला रोड में चोरी की मोबाइल बिक्री के लिए कुछ युवकों के पहुंचने की सूचना मिली. पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो दो युवक बाइक पर सवार होकर भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पकड़े गये एक युवक मिठनपुरा न्यू कॉलोनी निवासी मो. मोसिन के जेब से छात्रा से छीनी गयी मोबाइल बरामद हो गयी. इसके बाद पुलिस पकड़े गये दोनों युवक मो मोसिन व मो समीर को हिरासत में ले लिया.
गिरोह में शामिल लुटेरों के नामों का हुआ खुलासा :
गिरफ्तार मोसिन और समीर गिरोह में एक दर्जन से भी अधिक बाइकर्स शामिल हैं,जो शहर में मोबाइल व रुपये की छिनतई करते हैं. मोसिन पुलिसिया पूछताछ में गिरोह के एक दर्जन अपराधियों के नामों का खुलासा करते हुए उसके स्मैक का आदि होने की बात भी बतायी है. पुलिस टीम उसके निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लकड़ीढ़ाही, शुक्ला रोड, बनारस बैंक चौक, जेल रोड सहित शहर के कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है.
स्मैक कारोबारियों के रैकेट का भी होगा परदाफाश :
पूछताछ में दोनों अपराधियों ने गिरोह में शामिल युवकों द्वारा मोबाइल व रुपये की छिनतई कर उससे स्मैक खरीदने की बात बतायी है. एक मोबाइल देने पर कारोबारी से पांच पुड़िया स्मैक मिलने का भी खुलासा किया है. पुलिस उससे स्मैक कारोबारियों के नाम,मोबाइल नंबर व अड्डों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है. स्मैक कारोबारियों के नामों का खुलासा होने के बाद सत्यापन कर उसकी भी गिरफ्तारी करने की कवायद जारी है.
अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी को छापेमारी
बुधवार की देर शाम कोचिंग से लौट रही छात्रा से हुई मोबाइल की छिनतई
पीड़ित छात्रा ने नगर थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
छीने गये मोबाइल के साथ पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा
पूछताछ में गिरोह के अन्य अपराधियों के नामों का हुआ खुलासा
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
कुख्यात रईस खान का बेटा है गिरोह का सरगना
बक्सर जेल में बंद कुख्यात रईस खान का बेटा समीर गिरोह का सरगना है. वह भी स्मैक के नशे का आदी है और शहर में मोबाइल व राशि लूट की घटना को अपने गिरोह के अपराधियों के साथ अंजाम देता है. रईस के पुत्र मो. समीर द्वारा शहर में लुटेरा गिरोह के संचालन की बात सामने आने पर पुलिस भी सतर्क हो गयी है. नगर डीएसपी आशीष आनंद भी मिठनपुरा थाना पहुंच उससे पूछताछ किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कई थानों की पुलिस वहां पहुंच उससे पूछताछ की है. समीर के मुंह खोलने पर शहर में हुई कई लूट और छिनतई की घटना से परदा उठने की संभावना जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement