18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्फोसिस को मजबूत चेयरमैन की जरूरत : पई

हैदराबाद : इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी टी.वी. मोहनदास पई का कहना है कि कंपनी के मौजूदा प्रबंधन का ध्यान शेयरधारकों के निवेश का मूल्य बढ़ाने पर कम है. हालांकि उन्होंने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का के नेतृत्व पर भरोसा भी जताया है. कंपनी के प्रवर्तकों और प्रबंधकों के बीच तनाव की […]

हैदराबाद : इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी टी.वी. मोहनदास पई का कहना है कि कंपनी के मौजूदा प्रबंधन का ध्यान शेयरधारकों के निवेश का मूल्य बढ़ाने पर कम है. हालांकि उन्होंने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का के नेतृत्व पर भरोसा भी जताया है. कंपनी के प्रवर्तकों और प्रबंधकों के बीच तनाव की चर्चाओं के बीच पई ने यह भी कहा कि इस समय कंपनी को एक मजबूत चेयरमैन की जरूरत है.

कंपनी के निदेशक मंडल से हुई गलती

कंपनी के निदेशक मंडल में 2000 से 2011 तक सदस्य रहे पई ने कहा कि एन. आर. नारायण मूर्ति की ओर से भी एक गलती हुई क्योंकि उन्होंने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर केवल कंपनी के संस्थापकों को रखने पर ध्यान दिया जिसकी वजह से कई अच्छे लोग कंपनी छोड़कर चले गये. कंपनी में 17 वर्ष व्यतीत करने वाले पई ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं. हमने इस अच्छी कंपनी को बनाने में अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा बिता दिया लेकिन जो हुआ है उससे मैं दुखी हूं.

नाम लिये बगैर दिया बयान

कंपनी के वर्तमान चेयरमैन आर. सेशासयी का नाम लिए बगैर पई ने कहा कि जब आपके पास एक मजबूत सीईओ होता है तो संतुलन के लिए आपको एक मजबूत चेयरमैन की जरुरत होती है ताकि दोनों लोग साथ काम कर सकें. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिक्का का वेतन बढ़ाने और दो पूर्व कर्मचारियों का विदाई पैकेज पर उठ रहे सवालों को कल खारिज करते हुए उन्हें सही बताया. कंपनी ने कहा कि यह फैसले कंपनी के व्यापक हित में किये गये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें