पटना : अपने एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो किसानों से वादा किया था, उस वायदे पर सरकार खरी नहीं उतरी. नीतीश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय यह घोषणा की गयी थी कि न्यूतम समर्थन मूल्य की डेढ़ गुनी कीमत किसानों को अदा की जायेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के पिता के नाम पर महाराष्ट्र के गोंदिया में बने स्कूल के कार्यक्रम में बोलते हुए नीतीश कुमार ने यह बात कही.
साथ ही उन्होंने बिहार में अपनी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को उल्लेख किया. उन्होंने साइकिल और पोशाक योजना के साथ सात निश्चय के कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बताया. वहीं दूसरी ओर यह कयास लगाये जा रहे हैं कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में एनसीपी और जदयू साथ चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि जदयू के प्रवक्ता ने इशारों में इस बात का संकेत भी दिया.