मुंबई: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में रोमी भल्ला की भूमिका निभा रहे अली गोनी को किसी पर क्रश है. ऐसा हम नहीं कह रहे यह खुलासा खुद गोनी ने किया है. गोनी को जिसपर क्रश है उनका नाम जेनिफर विंगेट है. उन्होंने खुलासा किया कि पिछले दस सालों से उन्हें एक अन्य टीवी अभिनेत्री पर क्रश है लेकिन एक ही इंडस्ट्री में रहने के बावजूद वह जेनिफर विंगेट से अब तक नहीं मिल सके हैं.
अली ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और दस साल से दबे अपने दिल की आवाज से फैंस को रु-ब-रु करवाया, उन्होंने यह भी कहा कि चाहे जो हो जाए वह हमेशा उनकी क्रश रहेगी.
अली ने सबसे पहले अपने ट्विटर वॉल पर लि खा कि वह कुछ कन्फेस करना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘तो…मुझे लगता है कि मैंने अब तक कभी भी अपने क्रश के बारे में बात नहीं की. लेकिन सभी की तरह मेरा भी एक क्रश है… हमेशा से एक ही था और एक ही है…’
फिर उन्होंने ट्विट किया, ‘कोई गेस कर सकता है ? चलो आपको एक हिंट देता हूं वह कई सालों से टीवी पर नजर आ रही है…. इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘ वह दस साल पुराना क्रश है… कोई मजाक नहीं है..है न ?’
यदि वे यहीं रुक जाते तो शायद किसी को पता नहीं चलता लेकिन इसके आगे उन्होंने आखिर में जेनिफर विंगेट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमेशा से यही मेरी क्रश हैं..सच कहूं तो एक ही इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद मैं अभी तक उनसे मिल नहीं पाया हूं. लेकिन चाहे जो हो, वह हमेशा मेरी क्रश रहेंगी.’
My all time and only crush ❤ 🙈 frankly speaking working in same industry I have never met her but no matter what she will be always my crush pic.twitter.com/MxssZLcHgu
— Aly Goni (@AlyGoni) February 7, 2017