10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगे बढ़ने का बेहतर मंच है प्रतियोगिता

लोहरदगा : बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी मौजूद थीं. प्रो लोहरा उरांव ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी. मौके पर मुख्य अतिथि सुनैना कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों काे आगे बढ़ने का मौका मिलता है. […]

लोहरदगा : बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी मौजूद थीं. प्रो लोहरा उरांव ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी. मौके पर मुख्य अतिथि सुनैना कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों काे आगे बढ़ने का मौका मिलता है.
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सुनैना कुमारी, प्रो लोहरा उरांव, प्रो जी कुजूर, प्रो नीता सहाय, प्रो सुरा उरांव, प्रो एम खान, प्रो शशि कुमार गुप्ता, प्रो कल्याण कुमार सिंह, प्रो एसके सिंह, प्रो बी कुमार, प्रो एसकेपी गुप्ता, प्रो सुमन कुजूर, प्रो कंचीव लोचन, प्रो मीरा कुमारी, प्रो एसएन उरांव, प्रो अजीत कुमार, प्रो पीके सिन्हा, दिवाली कच्छप व प्यारे उरांव ने पुरस्कृत किया. धन्यवाद ज्ञापन गोस्सनर कुजूर ने, मंच संचालन डॉ शशि गुप्ता एवं खेलकूद प्रभारी सुरेश प्रसाद ने किया.
प्रतियोगिता के हाई जंप बालक वर्ग में सतीश उरांव प्रथम, राजेश लकड़ा द्वितीय, गणेश उरांव तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग जैवलिन थ्रो में इंदु उरांव प्रथम, युनिता लकड़ा द्वितीय एवं राखी कुजूर तृतीय स्थान पर रही. डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में आशुतोष लकड़ा प्रथम, इमरान हुसैन द्वितीय, मो अरशद जमाल तृतीय स्थान पर रहे.
400मीटर दौड़ बालक वर्ग में विनय उरांव प्रथम, श्रीकांत बाखला द्वितीय एवं नीरल बेक तृतीय स्थान पर रहे. 1500 मीटर बालिका वर्ग में संतोषी टोप्पो प्रथम, सुशांति कच्छप द्वितीय, सुरजमनी कुमारी तृतीय एवं चौथे स्थान पर बिरसमनी कुमारी रही. 1500 मीटर बालक वर्ग में बुद्धेश्वर उरांव प्रथम, निखिल उरांव द्वितीय एवं विनय उरांव तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर बालिका वर्ग में युनिता लकड़ा प्रथम, नेहा टोप्पो द्वितीय एवं सुशांति कच्छप तृतीय स्थान पर रही. 200 मीटर बालक वर्ग में राजेश लकड़ा प्रथम, निखिल बाखला द्वितीय एवं गुलशन उरांव तृतीय स्थान पर रहे. 3000 मीटर बालक वर्ग में बुद्धेश्वर उरांव प्रथम, निखिल बाखला द्वितीय, निरल बेक तृतीय स्थान पर रहे. 3000 मीटर बालिका वर्ग में सुखशांति कच्छप प्रथम, सुरज मनी कुमारी द्वितीय एवं बिरसमनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही.
जैबलीन थ्रो बालक वर्ग में प्रथम इमरान हुसैन, ह्देश्वर महतो द्वितीय एवं एमडी अरशद जमाल तृतीय स्थान पर रहे. हाई जंप में (महिला ) प्रथम आशा चिरमाको, द्वितीय पूजा एक्का, तृतीय चंद्रमुनी कुमारी रही. डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में प्रथम इंदु उरांव, द्वितीय राखी कुजूर, तृतीय लीलावती कुमारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें