19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में बंद है एक्सरे यूनिट

जलजमाव से शॉर्ट सर्किट होने की संभावना मरीज और परिजन हो रहे परेशान निजी पैथोलोजी जाना पड़ रहा है अधिक कीमत देकर करा रहे हैं एक्सरे सिलीगुड़ी : राज्य सरकार के उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) और सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) द्वारा करोड़ों की लागत से सिलीगुड़ी सदर अस्पताल को नर्सिंग होम में तब्दील करने […]

जलजमाव से शॉर्ट सर्किट होने की संभावना
मरीज और परिजन हो रहे परेशान
निजी पैथोलोजी जाना पड़ रहा है
अधिक कीमत देकर करा रहे हैं एक्सरे
सिलीगुड़ी : राज्य सरकार के उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) और सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) द्वारा करोड़ों की लागत से सिलीगुड़ी सदर अस्पताल को नर्सिंग होम में तब्दील करने और इस सरकारी अस्पताल को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाये जाने का दावा करनेवाले नेता-मंत्री की बातें अस्पताल की वर्तमान परिस्थिति के बाद बेइमानी साबित हो रही है.
अस्पताल की चिकित्सा सेवा जहां पूरी तरह चरमरायी हुई है वहीं, कभी कोई यूनिट बंद रहेता है तो कभी विशेषज्ञ चिकित्सक ही अस्पताल से नदारद रहते हैं. वैसे भी यह अस्पताल चिकित्सकों की भारी कमी से अरसे से जूझ रहा है. मरीजों और परिजनों का कहना है कि इस सरकारी अस्पताल पर केवल सिलीगुड़ी के वासिंदे ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्र के कई गांवों के गरीब ग्रामीण भी इसी अस्पताल पर निर्भर हैं. एक मरीज के परिजन ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि सरकार ने अस्पताल को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के नाम पर केवल बिल्डिंग की रंग-पुतायी और टाइल्स लगाने का ही काम किया है.
जबकि बुनियादी संरचना में कोई तब्दीली नहीं हुई है. एक मरीज रवि मंडल का कहना है कि वह दो दिनों से एक्सरे कराने के लिए अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन एक्सरे यूनिट दो दिनों से ही बंद होने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है. आमबाड़ी निवासी श्री मंडल का कहना है कि वह एक्सरे के लिए रोज कई किमी की दूरी तय करके अस्पताल आ रहे हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी भी नहीं है कि वह अधिक पैसे में प्राइवेट में जाकर एक्सरे करा सके. ऐसी ही परेशानी अन्य गरीब मरीज और उनके परिजनों को झेलनी पड़ रही है.
वहीं, जिन मरीजों की हालत काफी नाजुक है उन्हें मजबूरन अधिक पैसे देकर प्राइवेट में एक्सरे कराना पड़ रहा है. इस बाबत एक्सरे यूनिट के कर्मचारियों का कहना है कि यूनिट में छत से शौचालय का पानी टपकने और फर्श पर जल जमाव होने की वजह से ही एक्सरे सेवा दो दिनों से बंद पड़ा है. उनका कहना है अगर इस परिस्थिति में मरीजों का एक्सरे किया जाये तो शॉर्ट सर्किट के खतरे की संभावना भी हो सकती है. इसलिए जल रिसाव बंद न होने तक एक्सरे बंद ही रहेगा. इस समस्या की जानकारी अस्पताल अधिकारियों को दी जा चुकी है. इसके बावजूद अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस बाबत अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ अमित दत्त व अन्य संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
जल्द बहाल होगी एक्सरे सेवाः डॉ रूद्रनाथ
सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन सह पूर्व विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य का कहना है कि एक्सरे सेवा जल्द बहाल कर दी जायेगी. पानी टपकने की वजह से एक्सरे यूनिट दो दिनों से बंद पड़ा है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. इस बाबत डॉ भट्टाचार्य ने अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक से बातचीत कर इस मामले को गंभीरता से लेने एवं एक्सरे यूनिट की जल्द मरम्मत करवाकर पानी रिसाव को रोकने और एक्सरे सेवा जल्द बहाल करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें