22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक रैली ‘विवेक यात्रा’ पहुंची सिलीगुड़ी

थैलेसीमिया रोग के प्रति समाज में अलख जगाने यात्रा पर निकले 101 युवा समाजसेवी 1450 किमी तय करने का लक्ष्य, सिक्किम के लिए कूच करेंगे आज सिलीगुड़ी. थैलेसीमिया रोग के प्रति समाज में अलख जगाने के उद्देश्य से 101 युवा समाजसेवियों की बाइक रैली ‘विवेक यात्रा’ बुधवार को सिलीगुड़ी पहुंची. ऑल इंडिया वोलेंट्री बल्ड डोनर्स […]

थैलेसीमिया रोग के प्रति समाज में अलख जगाने यात्रा पर निकले 101 युवा समाजसेवी
1450 किमी तय करने का लक्ष्य, सिक्किम के लिए कूच करेंगे आज
सिलीगुड़ी. थैलेसीमिया रोग के प्रति समाज में अलख जगाने के उद्देश्य से 101 युवा समाजसेवियों की बाइक रैली ‘विवेक यात्रा’ बुधवार को सिलीगुड़ी पहुंची. ऑल इंडिया वोलेंट्री बल्ड डोनर्स एसोसिएशन के बंगाल यूनिट के बैनर तले कुल 45 दोपहियों की यह बाइक रैली कोलकाता, मालदा, रायगंज होते हुए आज सुबह सिलीगुड़ी पहुंची. आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान एसोसिएशन के बंगाल प्रांत से सचिव दिलीप मंडल ने मीडिया से कहा कि थैलेसीमिया जैसे रोग को लेकर लोग-समाज जागरूक नहीं है. इस रोग के प्रति आज भी अधिकांश लोगों में तरह-तरह की भ्रांति है. अगर लोग व समाज जागरूक हो जाये तो इस घातक बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि थैलेसिमिया पीड़ितों को दुत्कार की नहीं बल्कि स्नेह की जरूरत है.
साथ ही समय-समय पर नियमित रूप से मरीजों का खून बदलने और उचित इलाज कराये जाने पर पीड़ितों की आयु में बढ़ोत्तरी भी संभव है. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से वे लोग जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, मुख अभिनय, सभा के अलावा पंप्लेट बांटकर पूरे समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. आज पूरी टीम ने सिलीगुड़ी शहर में रैली व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया. श्री मंडल ने कहा कि जनजागरूकता ‘विवेक यात्रा’ कल सुबह सिक्किम की ओर कूच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें