Advertisement
सीएम के निर्देश पर मन्नान को देखने पहुंचे मानस, शशि व सुदर्शन
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस रंजन भुईंया, महिला व शिशु कल्याण मामलों के मंत्री व वरिष्ठ विधायक डॉ सुदर्शन घोष दस्तीदार और शशि को निजी अस्पताल में भरती कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान को देखने के लिए भेजा. सत्तारूढ़ दल के तीनों विधायक डॉक्टर भी […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस रंजन भुईंया, महिला व शिशु कल्याण मामलों के मंत्री व वरिष्ठ विधायक डॉ सुदर्शन घोष दस्तीदार और शशि को निजी अस्पताल में भरती कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान को देखने के लिए भेजा.
सत्तारूढ़ दल के तीनों विधायक डॉक्टर भी हैं. श्री मन्नान को अस्पताल में देखकर वापस लौटे डॉ भुईंया ने मुख्यमंत्री को इससे संबंधित रिपोर्ट सौंपी. मुख्यमंत्री ने उन्हें विधानसभा में भी रिपोर्ट देने के लिए कहा. डॉ भुईंया ने कहा कि श्री मन्नान निजी अस्पताल के आइसीयू में भरती हैं.
उनका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कामना करती हैं कि डॉ मन्नान शीघ्र ही स्वस्थ हो जायें. उन्होंने श्री मन्नान पर लोगों को दिग्भ्रमित करने व विधायकों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधेयक के संबंध में मिथ्या प्रचार किया जा रहा है, कहा जा रहा है कि विपक्षी दल के नेताओं को सरकारी गाड़ी नहीं दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement