Advertisement
भांगड़ मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल
कोलकाता : भांगड़ मामले में पुलिस की भूमिका पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने सवाल उठाया है. न्यायाधीश जयमाल्य बागची ने पुलिस से सवाल किया है कि मृतकों के शरीर से गोली निकाली गयी या नहीं? सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि उक्त गोली पोस्टमार्टम करनेवाली डॉक्टर के पास रखी है. इस पर अदालत का […]
कोलकाता : भांगड़ मामले में पुलिस की भूमिका पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने सवाल उठाया है. न्यायाधीश जयमाल्य बागची ने पुलिस से सवाल किया है कि मृतकों के शरीर से गोली निकाली गयी या नहीं? सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि उक्त गोली पोस्टमार्टम करनेवाली डॉक्टर के पास रखी है. इस पर अदालत का कहना था कि डॉक्टर गोली को लेकर क्या करेगा?
एक महीने से अधिक वक्त गुजर चुका है और अभी तक गोली को ही नहीं लायी गयी. यह बेहद आश्चर्यजनक है. इसे बैलिस्टिक जांच के लिए भेजना होगा. इसे अभी तक नहीं भेजा गया, जो सही नहीं है. अदालत जांच की निगरानी करेगी. सच्चाई को सामने आना चाहिए. यदि पुलिस ने गोली चलायी है, तो पुलिस को उस वक्त की स्थिति की व्याख्या करनी होगी. क्या पुलिस ने लोगों के अवैध रूप से जमा होने का केस दर्ज किया है.
यदि पुलिस ने गोली नहीं चलायी, तो सच्चाई क्या है. कानून व्यवस्था को कायम करने वाली एजेंसी पर यदि गोली चला कर किसी की मौत देने का आरोप लगता है, तो उस पर बेहद संवेदनशीलता के साथ विचार करना चाहिए. सरकार पर लोगों का विश्वास कायम रहना चाहिए. सीआइडी मामले की अतिशीघ्र बेहद गंभीरता से जांच करे. चार हफ्ते का बाद मामले की अगली सुनवाई होगी. उल्लेेखनीय है कि भांगड़ में गोली से मारे गये मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर इसका आरोप लगाते हुए मामला दायर किया है. याचिकाकर्ताओं के वकील जयंत नारायण चटर्जी और शीर्षेंदु सिंह रॉय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement