Advertisement
ठगी का आरोपी बिल्डर पटना से हुआ गिरफ्तार
रांची : लालपुर पुलिस की टीम ने ठगी के आरोप में बिल्डर दिलीप कुमार सिंह को बुधवार को पटना से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से हुई. लालपुर पुलिस उसे पटना से लेकर रांची के लिए निकल चुकी है. पुलिस के अनुसार दिलीप सिंह ने लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी देवेंद्र कुमार […]
रांची : लालपुर पुलिस की टीम ने ठगी के आरोप में बिल्डर दिलीप कुमार सिंह को बुधवार को पटना से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से हुई.
लालपुर पुलिस उसे पटना से लेकर रांची के लिए निकल चुकी है. पुलिस के अनुसार दिलीप सिंह ने लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी देवेंद्र कुमार को लालपुर में फ्लैट देने का एग्रीमेंट किया था. इसके एवज में बिल्डर को लाखों रुपये दिये गये थे. लेकिन बिल्डर की ओर से फ्लैट नहीं दिया गया. बाद में बिल्डर ने रुपये देने की बात से इनकार कर दिया था.
इस मामले में देवेंद्र कुमार की शिकायत पर 10 फरवरी को लालपुर थाने में केस दर्ज किया गया था. जांच में बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप सही पाया गया. वरीय पुलिस अधिकारियों ने केस के अनुसंधानक दारोगा सोहन लाल को उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था. दारोगा बिल्डर के खिलाफ न्यायालय से वारंट लेकर मंगलवार को पटना पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement